बिहार में दिन-ब-दिन सियासत गरमाती जा रही है तो दूसरी तरफ पक्ष-विपक्ष पार्टियों ने एक-दूसरे पर बयान देना शुरू कर दिया है. इस बीच बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर ने शनिवार 4 नवंबर को नवनियुक्त शिक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने इस संबंध में यह भी कहा कि, हमने अब तक 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की है और अगले चरण में भी 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री ने दायरा बढ़ाते हुए आगे कहा कि, ''हमने युवाओं को सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, वह भी पक्का है, हम इस पर काम कर रहे हैं और आगे भी यह काम होते रहेगा. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है. इसे लेकर बीजेपी नेताओं में बेचैनी है. चाहे वे कितने भी बेचैन क्यों न हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अब युवा जान रहे हैं कि उनका भविष्य कहां है और कौन किसके लिए काम कर रहा है.''
यह भी पढ़ें- शाह के दौरे से पहले पोस्टर को लेकर चर्चा, गिरिराज सिंह 'कृष्ण' तो सम्राट चौधरी 'अर्जुन'
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने आगे ये भी कहा कि, ''बीजेपी के लोग अपनी बात नहीं करते हैं, भाजपा ने सालाना 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, वो कहां गया. वे इसके बारे में बात नहीं करते हैं और अगर बिहार सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है, तो वे इसके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.''
अमित शाह के दौरे से नहीं पड़ेगा फर्क
साथ ही आपको बता दें कि अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा, ''चाहे बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता आ जाए, बिहार की जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. साथ ही बिहार की जनता भारत गठबंधन को ही समर्थन देने वाली है. साथ ही बिहार की जनता वर्तमान सरकार के कामकाज को साफ तौर पर देख रही है, इसलिए कोई भी बड़ा नेता बिहार आये, इससे बिहार की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार के युवाओं के रोजगार के लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है, ऐसे में अमित शाह के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.''
HIGHLIGHTS
- शिक्षा मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना
- कहा- रोजगार देने में आगे बढ़ चुका है बिहार
- अमित शाह के दौरे पार भी उठाया सवाल
Source : News State Bihar Jharkhand