Bihar Hindi News: बिहार में भीषण गर्मी और लू से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है. इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और सोमवार को तीसरी बार मेडिकल कॉलेजों और सिविल सर्जनों को एडवाइजरी जारी की गई है. इसे रोकने के लिए मेडिकल कॉलेजों से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा है. साथ ही, अस्पतालों को आवश्यक दवाओं, समर्पित वार्डों, विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पैरा-मेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस के साथ-साथ सभी परीक्षण सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के दौरान टूटा कार का शीशा, सिर पकड़कर हंसे पावरस्टार
24 घंटे दवा-जांच की व्यवस्था शुरू
आपको बता दें कि पत्र में मेडिकल कॉलेजों समेत सभी सरकारी अस्पतालों को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे लू पीड़ितों के लिए दवा और जांच की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं अस्पताल में आने वाले पीड़ितों की हृदय गति, नाड़ी, श्वास दर और रक्तचाप की नियमित जांच की जानी चाहिए; पीड़ितों के लिए संपूर्ण रक्त गणना, इलेक्ट्रोलाइट्स और ईसीजी के अलावा, लीवर-किडनी फ़ंक्शन परीक्षण भी किया जाना चाहिए. साथ ही, समर्पित वार्डों को सुरक्षित रखा जाना चाहिए और सामान्य डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों को 24 घंटे उपलब्ध रहने के लिए कहा जाना चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में उन्हें बुलाया जा सके और मरीज के इलाज में मदद मिल सके.
इसके अलावा आपको बता दें कि आवश्यक दवाओं और उपकरणों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में किया जाना चाहिए, खासकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को गर्मी और लू से विशेष ख्याल रखना चाहिए. इन्हें स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
वार्डों में AC-कूलर की हो व्यवस्था
वहीं आपको बता दें कि सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़े एंबुलेंस को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहें ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को रेफर किया जा सके. इसके अलावा सभी अस्पतालों के सामान्य वार्डों और आईपीडी में एसी-कूलर सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. आमजन को गर्म हवा एवं लू से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंजिसमें क्या करें और क्या न करें की जानकारी देनी होगी.
HIGHLIGHTS
- बिहार में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला
- 24 घंटे ऑन कॉल रहेंगे डॉक्टर
- वार्डों में AC-कूलर की हो व्यवस्था
Source : News State Bihar Jharkhand