पटना हाईकोर्ट क्रिसमस की छुट्टियों के बाद सोमवार यानी 4 जनवरी से खुल रहा है. कल से पटना हाईकोर्ट में परीक्षण के तौर पर वर्चुअल के साथ ही सीमित संख्या में फिजिकल सुनवाई भी होगी. फिलहाल यह व्यवस्था कल यानी 4 जनवरी से 15 जनवरी, 2021 तक चलेगी.
क्या है नए नियम
इस नए व्यवस्था के तहत हर जज के कोर्ट में 25 केस ही प्रतिदिन फिजिकल सुनवाई के लिए लिस्ट होंगे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीमित संख्या में ही लोग और वकील रह सकेंगे. पटना हाईकोर्ट में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय के लिए लगभग नौ माह तक वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से सुनवाई की गई थी.
बता दें कि कोर्ट में वकीलों को सुनवाई से पहले कई प्रकार की जांचों से गुजरना होगा। वकीलों को सुनवाई के बहुत पहले कोर्ट पहुंचना होगा. इसके साथ ही कोर्ट के खबर देने के लिए विधि पत्रकारों के प्रवेश के लिए भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
Source : News Nation Bureau