Bihar News: पटना नगर निगम ने लिया बड़ा फैसला, अब ऐसे होगी आपके इलाके की सफाई

शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब हर दिन दो शिफ्ट में नगर निगम की टीम काम करेगी. नगर आयुक्त के आदेश पर चल रहे तीन पालियों के शिफ्ट को खत्म कर दिया गया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
patna

Patna Municipal Corporation( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

पटना नगर निगम ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. पटना में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ये निर्णय लिया गया है. अभी बारिश के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. हर जगह कूड़े का अंबार लग जाता है. ऐसे में कई बिमारियों के फैलाने का भी डर सताने लगता है. जिसे देखते हुए पटना नगर निगम ने कुछ बदलवा किए हैं. ताकि हर जगह की सफाई हो सकें. अब केवल दिन ही नहीं बल्कि रात में भी नगर निगम की टीम काम करेगी. ऐसे में अब आपको गंदगी के बीच नहीं रहना पड़ेगा.

दो शिफ्ट में काम करेगी टीम

शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब हर दिन दो शिफ्ट में नगर निगम की टीम काम करेगी. नगर आयुक्त के आदेश पर चल रहे तीन पालियों के शिफ्ट को खत्म कर दिया गया है. अब केवल दो ही पालियां होंगी. बीच की पाली में जितने भी लोग काम करते थे. उन्हें अब दिन और रात की पाली में शिफ्ट कर दिया जायेगा. बता दें कि शहर में हर जगह सफाई और इसके उचित प्रबंधन के लिए ये निर्णय लिया गया है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

 यह भी पढ़ें : Bihar News: केके पाठक ने नया फरमान किया जारी, अब हर महीने होगा स्कूलों का निरीक्षण

जियो टैग से बनेगी उपस्थिति

वहीं, पटना नगर निगम ने एक और बदलाव किया है. अब कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक अडेंटेस और जियो टैग के द्वारा ही बनेगी. इसके लिए उन्हें अपना एंट्री और आउटर दोनों समय देना होगा, तब ही उनकी उपस्थिति मानी जाएगी. पहली पाली में जिन भी कर्मियों को रखा जायेगा वो दिन में काम करेंगे और जिन्हें दूसरी पाली में रखा जाएगा, उन्हें रात में काम करना होगा. इस मामले में नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है. 

HIGHLIGHTS

  • सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लिया गया निर्णय 
  •  हर दिन दो शिफ्ट में नगर निगम की टीम करेगी काम 
  • आदेश को तत्काल प्रभाव से किया गया लागू 
  •  बायोमेट्रिक अडेंटेस और जियो टैग से बनेगी उपस्थिति

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna Municipal Corporation Patna Municipal biometric adentes Patna Municipal Commissioner
Advertisment
Advertisment
Advertisment