Advertisment

बिहार के सरकारी स्कूलों से काटे गए लाखों बच्चों के नाम, जानें वजह

बिहार के सरकारी स्कूलों की हालत जस का तस बना हुआ है. केके पाठक के आदेश के बाद अब तक प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों तक के 5 लाख 39 हजार 466 विद्यार्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Patna Breaking News

सरकारी स्कूल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार में एक तरफ अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार स्कूलों की व्यवस्था को ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बिहार के सरकारी स्कूलों की हालत जस का तस बना हुआ है. केके पाठक के आदेश के बाद अब तक प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों तक के 5 लाख 39 हजार 466 विद्यार्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बता दें कि ये छात्र कक्षा एक से लेकर 12वीं कक्षा तक के हैं, जो सरकारी स्कूलों में नामांकित होने के बावजूद बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे थे.

ये भी पढ़ें-मिशन 2024 : BJP लगाएगी जीत की हैट्रिक या I.N.D.I.A. का दिखेगा दम, CPI(ML)L के राजू यादव हैं 'बाजीगर', जानिए-क्या कहते हैं आंकड़े?

आपको बता दें कि, इसको लेकर शिक्षा विभाग का मानना है कि इनमें दोहरे नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होगी, जो पढ़ाई के लिए निजी विद्यालयों में नामांकित हैं, लेकिन सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अभिभावकों ने इनका नामांकन सरकारी स्कूलों में कराया है. ऐसे छात्र सरकारी स्कूलों से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. वहीं शिक्षा विभाग की मॉनीटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले करीब पांच लाख 40 हजार विद्यार्थियों के नाम काटे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- जमीन घोटाला: ED के खिलाफ SC से CM हेमंत सोरेन को झटका, याचिका खारिज, HC जाने की मिली सलाह

इसके साथ ही आपको बता दें कि, ''उनमें पहली कक्षा के 31 हजार 567, दूसरी कक्षा के 49 हजार 214, तीसरी कक्षा के 67 हजार 294, चौथी कक्षा के 74 हजार 394, पांचवी कक्षा के 72 हजार 832, छठी कक्षा के 63 हजार 667, सातवीं कक्षा के 60 हजार 354, आठवीं कक्षा के 58 हजार 563, नौवीं कक्षा के 4 हजार 934, 11वीं कक्षा के 3 हजार 765 और 12वीं कक्षा के 2 हजार 198 विद्यार्थी हैं.''

HIGHLIGHTS

  • बिहार के सरकारी स्कूलों में फिर करवाई
  • काटे गए लाखों बच्चों के नाम
  • अब विभाग दे रही तर्क 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News Patna Breaking News KK Pathak Bihar Government School IAS KK pathak patna latest news Patna Education News
Advertisment
Advertisment