बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां वर्चस्व की लड़ाई में पटना के बालू घाटों पर गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में एक बार फिर पटना और भोजपुर जिले की सीमा से सटे बिहटा थाने के पथलौटिया बालू घाट पर अंधाधुंध फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा. इस दौरान बालू माफियाओं ने आधा दर्जन से अधिक पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया.
आपको बता दें कि घटना पटना के बिहटा स्थित पथलौटिया सोन नदी घाट की बताई जा रही है. सोन नदी में अवैध बालू घाटों पर कब्जे को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी, इस दौरान दबंगों ने सैकड़ों राउंड फायरिंग की. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गोलीबारी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दर्जनों गोलियों के खोखे बरामद किये हैं. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस घटना को लेकर दानापुर प्रभारी एसपी अभिजीत कुमार सिंह की माने तो पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिली है. वहीं घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है. सब इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है. वहीं, करीब 5 मशीनें जलने की जानकारी मिली है. आगे की जांच की जा रही है.
वहीं सूत्रों की मानें तो जब बालू माफिया अनीस राय गिरोह को खबर मिली कि बालू माफिया मनोहर राय गुट द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है तो वह अपने कई सहयोगियों के साथ बालू घाट पर पहुंच गया. साथ ही पथलौटिया बालू घाट पर कुछ ही मिनटों में दोनों तरफ से 150 राउंड से ज्यादा फायरिंग की खबर है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हंगामा मचा हुआ है. साथ ही लोगों में गुस्सा भी है.
HIGHLIGHTS
- पटना में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद
- दिनदहाड़े कि सैकड़ों राउंड फायरिंग
- कई पोकलेन मशीनों में लगाई आग
Source : News State Bihar Jharkhand