/newsnation/media/media_files/2025/08/02/savita-devi-dinner-invitation-with-president-murmu-2025-08-02-14-32-49.jpg)
savita devi dinner invitation with president murmu Photograph: (social)
Patna: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रखंड स्थित तारेगना डीह मोहल्ले की रहने वाली सविता देवी के लिए यह स्वतंत्रता दिवस बेहद खास होने वाला है. उन्हें 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष डिनर कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होने का निमंत्रण मिला है. यह कार्यक्रम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
पीएम आवास योजना की हैं लाभार्थी
सविता देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की लाभार्थी के रूप में पूरे बिहार से चुना गया है. यह सम्मान उन्हें इस योजना के सफल और प्रेरणादायक लाभार्थी के रूप में दिया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के तहत अपने लिए पक्का घर बनवाया है. इसके साथ ही वह नगर परिषद मसौढ़ी के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) में सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (CRP) के रूप में भी कार्यरत हैं.
यह मेरे लिए गर्व का पल- सविता देवी
राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण मिलने के बाद से पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोग, रिश्तेदार और नगर परिषद के अधिकारी सविता देवी को बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं.
सविता देवी ने कहा, 'यह मेरे लिए गर्व का पल है. स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति से मिलने और डिनर कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है. यह मेरे जैसे आम लोगों के लिए बड़ी बात है. पूरा मोहल्ला मेरी खुशी में शामिल है.'
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी. इस योजना का मकसद शहरी क्षेत्रों के गरीब और निम्न-आय वर्ग के लोगों को पक्के घर उपलब्ध कराना है. योजना के तहत घर बनाने वालों को 2.5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा, जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें बिल्डरों के माध्यम से घर दिलवाए जाते हैं. होम लोन लेने पर भी 1.80 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के पात्र वही लोग होते हैं जिनके पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए वार्षिक आय सीमा 3 लाख रुपये निर्धारित है.
ये है आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए इच्छुक आवेदक https://pmay-urban.gov.in/ पर जाकर दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं. फिर आधार व आय प्रमाण के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है. सविता देवी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि सरकारी योजनाएं जब सही हाथों तक पहुंचती हैं, तो वे ज़िंदगी बदल देती हैं.
यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत चाहते हैं 1.20 लाख रुपए तो निपटा लें ये जरूरी काम
यह भी पढ़ें: President Draupadi Murmu: भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पहुंचने वाली हैं द्रौपदी मुर्मू, किया ट्वीट