त्योहारों के दौरान पटना रेलवे पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगी निगरानी

बिहार में त्योहार को लेकर चिंता बनी हुई है. बता दें कि दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर ट्रेन में संभावित यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Railway Police alert

पटना रेलवे पुलिस अलर्ट( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार में त्योहार को लेकर चिंता बनी हुई है. बता दें कि दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर ट्रेन में संभावित यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं त्योहार के दौरान अलग-अलग राज्यों से लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घर आते हैं, जिसके कारण ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ होती है. वहीं इस भीड़ के कारण अपराधियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम दिया जाता है, जिससे यात्रियों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण यात्रियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है.

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें

आपको बता दें कि रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि, ''इस बार रेल पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं. उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ पर्व के दौरान रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस तत्पर है.'' वहीं इसको लेकर रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि, ''ट्रेन के अंदर और बाहर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि ट्रेन में भीड़ के दौरान भीड़ को देखते हुए नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों, मोबाइल छिनतई गिरोह के सदस्यों और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों की सक्रियता बढ़ जाती है, इसे लेकर विशेष टीमें अलग-अलग ट्रेनों में अलग-अलग स्टेशनों पर माइक के जरिए यात्रियों को जागरूक करेंगी, ताकि यात्रा के दौरान यात्री किसी भी तरह से अपराधियों के जाल में न फंसें.''

इसके साथ ही आपको बता दें कि पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा कि त्योहार के दौरान ट्रेन में यात्रियों की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए अपराधी कई तरह से आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. वहीं ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने अनुरोध करते हुए कहा है कि, ''यदि यात्रा के दौरान आपके पास किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में शामिल व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी हो या अपराधियों द्वारा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा हो, तो तुरंत रेलवे पुलिस या रेलवे कंट्रोल को सूचित करें, रेलवे पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.''

वहीं आगे रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर  ने बताया कि, ''इन दिनों रेलवे पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब तस्करी और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों, मोबाइल छिनतई गिरोह और ट्रेन के अंदर अन्य माध्यमों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर रेल पुलिस पैनी नजर रख रही है.'' साथ ही आगे उन्होंने बताया कि, ''रेल यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. त्योहार के दौरान ट्रेन में यात्रियों की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए कई विशेष टीमों का गठन किया गया है.''

HIGHLIGHTS

  • त्योहारों में अलर्ट हुई पटना रेल पुलिस
  • चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगरानी
  • त्योहारों में यात्रियों की संभावित भीड़ को लेकर लिया गया फैसला 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news Patna News Patna Breaking News Bihar Hindi News Patna Today News Chhat Puja 2023 diwali 2023 diwali bounas diwali gift Diwali Puja Bihar Railway Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment