प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान से पूर्व बिहार में दो दिन का चुनावी दौरा करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी का सबसे पहले 12 मई को बिहार की राजधानी पटना में रोड शो होगा. इसके बाद 13 मई को प्रधानमंत्री हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पटना में होने वाले रोड शो की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी के इस रोड शो को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह पटना की धरती पर किसी भी प्रधानमंत्री का पहला रोड शो है.
सम्राट चौधरी ने दी जानकारी
बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रेस से बातचीत के दौरान बताया कि ये पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करने आ रहा है. उन्होंने आगे बताया कि 12 तारीख को न सिर्फ पटना बल्कि पूरे बिहार की जनता ये ऐलान करेगी कि वो बिहार को समृद्ध बनाने की दिशा में एकजुट है.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश में भी चिराग ने किया चुनावी प्रचार, कहा- 'मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे'
बेली रोड से शुरू होगा रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह रोड शो पटना के बेली रोड अंबेडकर प्रतिमा से शुरू होगा. जिसके बाद उनका रोड शो कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के जेपी गोलंबर तक जाएगा. पटना के यह इलाके पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. ऐसे में यह अनुमान है कि पीएम मोदी के इस रोड शो की गूंज न सिर्फ पटना साहिब में बल्कि पटना के ही पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में भी सुनाई देगी जहाँ से लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी चुनावी मैदान में हैं. आपको बता दें कि पटना का लगभग आधा इलाका पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में आता है, जबकि आधा इलाका पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में आता है.
जीतन राम मांझी ने बताई रोड शो की वजह
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी के दो दिवसीय चुनावी दौरे की वजह बतायी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बिहार से गहरा लगाव है. बिहार उनके लिए पसंदीदा जगह है. बिहार एक पिछड़ा राज्य है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आकर यहाँ की परिस्थिति को बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं.
पीएम मोदी रचेंगे इतिहास
प्रधानमंत्री मोदी की पटना साहिब में होने वाली रोड शो से पहले पटना साहिब से ही एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री रोड शो कर के इतिहास रचेंगे. उन्होंने इसके अलावा लोगों से अपील की है वह इस ऐतिहासिक मौके पर अपने घरों से निकलकर प्रधानमंत्री का स्वागत करें.
HIGHLIGHTS
- 12 मई को पीएम मोदी का रोड शो
- पीएम मोदी रचेंगे इतिहास
- जीतन राम मांझी ने बताई रोड शो की वजह
Source : News State Bihar Jharkhand