Bihar weather Update Today: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बक्सर में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है, वहीं पूर्णिया में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. साथ ही शहर के बीचोबीच से गुजरने वाली एनएच 31 और एनएच 107 को छोड़कर शहर की सभी छोटी और मझोली सड़कें जलमग्न हो गई हैं. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों का है बुरा हाल
इसके साथ ही शहर के रजनी चौक से नेवालाल चौक तक जाने वाली सड़क का जलजमाव के कारण बुरा हाल है. यहां से गुजरने वाली गंगा-दार्जिलिंग सड़क पर घुटनों तक पानी जमा है. इसके कारण इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों के पहिये आधे पानी में डूब जाते हैं. शहर का यह मुहल्ला जयप्रकाश कॉलोनी भी इसी तरह स्थित है और हर साल बरसात के मौसम में जलमग्न हो जाता है. इसके अलावा शहर के पॉश इलाके नवरात जगदंबा चौक, सिपाही टोला और बक्सा घाट तक जाने वाली सड़क की हालत तो और भी खराब है. जलभराव के कारण लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं.
इसके साथ ही शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नगर निगम पूर्णिया ने 10 साल पहले 350 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान बनाया था. इसके तहत शहर में नालों का निर्माण और जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना बनायी गयी थी, लेकिन यह योजना ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है. यह भी बता दें कि इस संबंध में पूर्व पार्षद सरिता राय ने कहा कि मास्टर प्लान को मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया था, तब से लेकर अब तक इस मास्टर प्लान पर कोई काम नहीं हुआ, जिसके कारण हर साल बारिश के दौरान शहर की सड़कें पानी में डूब जाती हैं.
HIGHLIGHTS
- बिहार में बड़ी मुसीबत
- 36 घंटे की मूसलाधार बारिश में डूबी सड़कें
- पूर्णिया में जलजमाव ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
Source : News State Bihar Jharkhand