Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोमवार को तड़के बालू माफियाओं का तांडव देखने को मिला. मामला जिले के बिहटा का है, जहां अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों में दनादन गोलियां चलीं. इस दौरान, नदी में एक मछुआरे की जान चली गई. मृतक की पहचान अमनाबाद निवासी भुअर महतो के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने मचाया हंगामा
इधर, मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों के बीच मातम पसर गया है. इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इस घटना के बाद से ग्रामीण उबल उठे और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों का गुस्सा ठंडा कराया. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
FSL टीम को दी सूचना
पुलिस ने घटना की सूचना पटना एफएसएल टीम को देकर माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक अमरजीत कुमार अपने गांव के साथी कंचन कुमार और विकास कुमार के साथ अमनाबाद सोन घाट पर मछली पकड़ने गया था. इस दौरान अज्ञात लोगों के बीच घाट पर अचानक गोली चलने लगी. इससे एक गोली अमरजीत कुमार के शरीर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हाल ही में मृतक की हुई थी शादी
बताया जाता है कि मृतक की शादी इसी साल अप्रैल माह में हुई थी. मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि सोन नदी में किसी अज्ञात अपराधियों ने अमरजीत महतो की गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही इस मामले पर जांच भी शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.