पटना के शिक्षक अब बिना अनुमति नहीं ले सकेंगे अवकाश

बिहार में अबतक तो यही होता आया है कि यदि कोई अधिकारी औचक निरीक्षण पर आता था तो उसके सामने आवेदन पेश कर दिया जाता था नहीं तो अपने आप शिक्षक की हाजिरी साथी शिक्षक लगा लेते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
school

अब छुट्टी के लिए पहले देना होगा आवेदन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

बिहार के शिक्षा विभाग की कमान जबसे आईएएस अधिकारी केके पाठक द्वारा संभाली गई है तभी से सख्ती बढ़ गई है. एक के बाद एक धड़ाधड़ फैसले लिए जा रहे हैं. ताजा मामले में शिक्षकों की छुट्टी से जुड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती थीं कि शिक्षक बिना की पूर्व सूचना के और बिना छुट्टी लिए कई कई दिन गायब रहते हैं लेकिन बिहार में अब ऐसा नहीं चलेगा. अब सरकार स्कूल के शिक्षकों व  प्रधानाध्यपकों को पहले तो आसानी से छुट्टी नहीं मिलेगी और छुट्टी मिलेगी भी तो उसके लिए पहले आवेदन करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-मणिपुर के बाद बंगाल, राजस्थान भी जाएँ विपक्षी सांसद: सुशील मोदी

बिहार में अबतक तो यही होता आया है कि यदि कोई अधिकारी औचक निरीक्षण पर आता था तो उसके सामने आवेदन पेश कर दिया जाता था नहीं तो अपने आप शिक्षक की हाजिरी साथी शिक्षक लगा लेते थे. लेकिन नए निर्देश के तहत शिक्षकों को छुट्टी लेने के लिए विभाग के सक्षम पदाधिकारी को अवकाश की सूचना देनी होगी, उसके बाद ही उनकी छुट्टी मंजूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें-लालू ने PM मोदी पर बोला करारा हमला, कहा-'पिज्जा-बर्गर खाने के लिए विदेश जाते हैं, 2024 में INDIA बनाम NDA की लड़ाई'

दरअसल, पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने फरमान जारी किया है. उन्होंने पटना के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर कहा है कि अक्सर ये देखने को मिला है कि प्रधानाध्यापक व शिक्षक द्वारा अवकाश का आवेदन देकर अवकाश का उपभोग किया जा रहा है. लेकिन अब शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को अवकाश का आवेदन सक्षम पदाधिकारी को देना होगा. पदाधिकारी द्वारा अवकाश की स्वीकृति की जाएगी. हालांकि, यदि किसी को विषम या विशेष परिस्थिति अवकाश लेना है तो इसकी सूचना सक्षम पदाधिकारी को फोन के माध्यम से दी जा सकेगी.

HIGHLIGHTS

  • अब शिक्षक नहीं कर सकेंगे मनमानी तरीके से छुट्टी
  • छुट्टी लेने के लिए सक्षम अधिकारी को देना होगा आवेदन
  • छुट्टी अप्रूव होने के बाद ही कर सकेंगे छुट्टी
  • विशेष परिस्थितियों में भी फोन पर शिक्षा पदाधिकारी को देनी होगी सूचना

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News IAS KK pathak Patna DM Patna School Teacher
Advertisment
Advertisment
Advertisment