Advertisment

Patna: मेट्रो की निर्माणाधीन टनल में दर्दनाक हादसा, लोको पिक-अप चढ़ने से दो लोगों की मौत, 8 घायल

Patna Metro Accident: बिहार की राजधानी पटना में चल रहे मेट्रो के निर्माण के दौरान सोमवार-मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की जान चली गई. जबकि आठ लोग घायल हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
patna metro accident

पटना मेट्रो टनल में हादसा (Social Media)

Advertisment

Patna Metro Accident: पटना मेट्रो की निर्माणाधीन टनल में हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि पटना मेट्रो की निर्माणाधीन टनल में हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, हादसा पटना यूनिवर्सिटी रूट पर हुआ. बताया जा रहा है कि सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोलिक लोको का ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ.

ये हादसा अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास टनल में हुआ. जिस वक्त ये हादसा हुआ तब वहां करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे. हादसे के बाद वहां मजदूरों ने जमकर हंगामा किया और मौके पर पटना मेट्रो के किसी अधिकारी के मौजूद नहीं होने की बात कही.

ये भी पढ़ें: लो..फिर गया उम्मीदों पर पानी, करोड़ों किसानों से होगी PM Kisan yojna के पैसों की रिकवरी! सरकार ने बनाई सूची

रात दस बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब दस बजे के आसपास हुआ. लेकिन हादसे की सूचना बाहर करीब एक घंटे के बाद मिली. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने में लगे दो मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया. पटना पुलिस के मुताबिक, दो घायल व्यक्तियों को सीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, काम करा रहे लोगों ने बताया है कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई है. वहीं घायलों के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल बचाव कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें: 29 October 2024 Ka Rashifal: धनतेरस पर इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अन्य का हाल!

नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे मजदूर

बताया जा रहा है कि पटना मेट्रो के निर्माण का काम दिन और रात की शिफ्ट में चल रहा है. हादसा नाइट शिफ्ट के दौरान हुआ. पटना मेट्रो निर्माण के दौरान हुए हादसों में ये अब तक का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है. क्योंकि पटना मेट्रो के निर्माण के दौरान पहले भी हादसा हो चुका है लेकिन टनल में काम के दौरान तकनीकी खामी के चलते ऐसा हादसा पहली बार हुआ है.

ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब कहां देख सकेंगे LIVE

लोको पायलट के शरीर के हो गए टुकड़े

बताया जा रहा है कि मजदूर और लोको पायलट रात 8 बजे से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में हर दिन की तरह काम कर रहे थे. इसी दौरान सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले लोको का ब्रेक फेल हो गया. जिससे हाइड्रोलिक लोको अनियंत्रित हो गया और एक जगह पर जाकर रुका तो मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. क्योंकि लोको पायलट के शरीर के टुकड़े हो चुके थे. वह ओडिशा का रहने वाला था. ये नजारा देखकर वहां मौजूद मजदूरों में चीख-पुकार मच गई. सुरक्षित बच गए मजदूरों ने अपने साथियों को टनल से बाहर निकाला. इस दौरान 6 मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, इनमें से एक मजदूर ने और दम तोड़ दिया. पटना मेट्रो के आधिकारिक के मुताबिक, रात ढाई बजे तक दो लोगों की मौत हो गई, 

Bihar News Accident bihar-news-in-hindi Patna Metro Patna Metro Accident
Advertisment
Advertisment