Advertisment

पटना की सड़कें हुई अनुशासित, ट्रैफिक नियमों को लेकर लोग सजग

बिहार में ट्रैफिक नियमों की सख़्ती का असर अब रंग लाने लगा है. डर से ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोग अब जागरुक होने लगे हैं और स्वेक्षा से ट्रैफिक नियमों को मानने लगे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
traffic light

पटना की सड़कें हुई अनुशासित( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में ट्रैफिक नियमों की सख़्ती का असर अब रंग लाने लगा है. डर से ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोग अब जागरुक होने लगे हैं और स्वेक्षा से ट्रैफिक नियमों को मानने लगे हैं. जिससे ना सिर्फ सड़कों पर अनुशासन दिख रहा है, बल्कि सड़कों की खूबसूरत तस्वीर भी अब सामने आने लगी है. सबसे बड़ी बात है कि जैसे-जैसे लोगों में जागरूकता आई है, वैसे-वैसे ट्रैफिक चालान के मामलों में भी कमी आ रही है. एक समय वह भी था, जब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने को लेकर बिहार के लोग बदनाम हुआ करते थे. आज एक समय यह भी है कि बिहार में अब लोग ट्रैफिक को लेकर बेहद अनुशासित नजर आ रहे हैं. हेलमेट से लेकर सीट बेल्ट और ज़ेबरा क्रॉसिंग को लेकर लोग काफी संजीदा हुए हैं और इसकी वजह से सड़कें अनुशासित दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें- दानापुर में प्यार का खूनी अंजाम, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ली पति की जान

पटना की सड़कें हुई अनुशासित

ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार का भी कहना है कि अब चालान के आंकड़ों में काफी कमी आ रही है. खास तौर पर सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर लोग सजग हैं. आंकड़ों के जरिए बताया कि अप्रैल महीने में जहां 54000 बाइक को चालान किया गया था. अगस्त में यह आंकड़ा घटकर महज 15000 पर सिमट गया है. ट्रैफिक एडीजी ने कहा कि अप्रैल महीने से अगस्त तक 1,57000 वाहनों का ई-चालान किया गया है, जिसमें सिर्फ पटना में ही 74797 वाहनों का ई-चालान के जरिए फाइन वसूला गया है. ट्रैफिक ने कहा कि आने वाले समय में वाहन चलाते वक्त फोन पर बात करने और रॉन्ग साइड में ड्राइविंग करने पर अभियान चलाकर फाइन वसूला जाएगा. ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जब से हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर सख़्ती की गई है. दुर्घटनाओं के आंकड़ों में भी कमी आ रही है.

ट्रैफिक नियमों को लेकर पटनावासी सजग

भले ही शुरुआती दौर में लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा और लोगों ने काफी सवाल उठाया, लेकिन अब लोग खुद इसको लेकर सजग हो चुके हैं. और उन्हें ट्रैफिक पालन करना खुद अच्छा लग रहा है और बाकायदा वह स्वेच्छा से इसका पालन भी कर रहे हैं. लोगों का भी मानना है कि ट्रैफिक नियमों की सख़्ती की वजह से वह खुद सुरक्षित होंगे और समाज को भी सुरक्षित करेंगे और बाकायदा इसके लिए लोग ट्रैफिक विभाग और बिहार सरकार की तारीफ भी कर रहे हैं. इसके साथ ही ऑटो और ई रिक्शा के परिचालन को लेकर कुछ सलाह भी दे रहे हैं. 

99 फीसदी लोग हुए जागरूक

ट्रैफिक नियमों को लेकर लोग संजीदा हुए हैं, जागरूक हुए हैं और उसका असर अब सड़कों पर दिखने लगा है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का तो दावा यहां तक है कि लगभग 99 फ़ीसदी लोग हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर बेहद जागरूक है. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ ऐसे लोगों की तादाद है, जो ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अपना शान समझते हैं.

HIGHLIGHTS

  • पटना की सड़कें हुई अनुशासित
  • ट्रैफिक नियमों को लेकर पटनावासी सजग
  • 99 फीसदी लोग हुए जागरूक

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News bihar latest news bihar local news Patna traffic
Advertisment
Advertisment