काराकाट लोकसभा क्षेत्र से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा भरा. नामांकन से पूर्व पवन सिंह ने मां ताराचंडी के दरबार में हाजिरी लगाई. उसके बाद सीधे जिला समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन के लिए पहुंचे. इस दौरान पवन सिंह के समर्थकों की भारी भीड़ भी देखी गई. अपने काफिले के साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह आगे बढ़ रहे थे और पीछे-पीछे उन्हें देखने के लिए सड़क के किनारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि कचहरी मोड़ के समीप बनाए गए बैरीकेटिंग से पहले ही पवन सिंह के काफिले को पुलिस प्रशासन ने रोक दिया और सिर्फ तीन गाड़ियों को ही आगे जाने की अनुमति दी गई.
यह भी पढ़ें- बाल-बाल बचे चिराग पासवान, दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर
जिसके बाद पवन सिंह सीधा निर्वाचन हेल्प डेस्क पर पहुंचें. वहां एक्टर की बारी-बारी से सभी काउंटरों पर फॉर्म आदि की जांच की गई और फिर उन्हें प्रस्तावकों के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में भेजा गया. वहीं, नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार ने अकोढीगोला के प्रेमनगर हाई स्कूल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.
पवन सिंह ने नामांकन के बाद किया जनसभा को संबोधित
पवन सिंह के जनसभा में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, शिल्पी राज, गोलू राजा, चंदन यादव सहित कई कलाकारों ने शिरकत की. जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से जनसभा में मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया. पवन सिंह के जनसभा में मंच पर उनके साथ उनकी मां और पत्नी ज्योति भी मौजूद रही. पवन सिंह की मां ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने बेटे के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की. वहीं, पवन सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि करकट की जनता मेरे लिए भगवान है. जिस तरीके से 15 वर्षों में काराकाट की जनता के साथ यहां के मौजूद सांसदों द्वारा अपेक्षा किया गया है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
पवन सिंह को मिला कई भोजपुरी स्टार का साथ
काराकाट लोकसभा क्षेत्र का जितना विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया है, नहीं यहां सड़क, रोजगार, शिक्षा सहित अन्य कई तरह की समस्याएं आज भी मौजूद है. इसलिए काराकाट के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है और मेरी मां ने मुझे काराकाट को सौंप दिया है. वहीं, पवन सिंह ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप अपने कीमती वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दीजिए. मैं वादा करता हूं कि जीतने के बाद काराकाट का संपूर्ण विकास करूंगा. वहीं, पवन सिंह ने कहा कि अगर मैं काराकाट लोकसभा से चुनाव जीतता हूं तो सांसद को से मिलने वाली सारी राशि करकट की जनता के विकास में खर्च करूंगा. इसके अलावा संसद को मिलने वाले वेतन को काराकाट की बेटियों के विवाह और शिक्षा के लिए खर्च कर दूंगा.
HIGHLIGHTS
- पवन सिंह ने भरा नामांकन पर्चा
- भोजपुरी स्टार्स का मिला साथ
- कहा- क्षेत्र का संपूर्ण विकास करूंगा
Source : News State Bihar Jharkhand