बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि जब पुलिस कार्रवाई करने जाती है तो उन्हीं पर हमला बोल दिया जाता है. ताजा मामला पटना से है जहां एक लड़की के अपहरण मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई थी, लेकिन लोगों ने पुलिस की ही पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि दो दरोगा सिविल ड्रेस में दोनों को पकड़ने आये थे. जिसे देख लोग भड़क उठे और उन्हें घेर लिया, जिसके बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी. मामले की सूचना मिलने के बाद परसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें भीड़ से छुड़ाया.
लड़की का हुआ था अपहरण
घटना पटना के परसा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से एक लड़की गायब थी. जिसको लेकर परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था और ये आरोप लगाया था कि बबन पासवान और उसके बेटे साहिल ने ही मिलकर मेरी बेटी का अपहरण किया है. पीड़ित पिता लगातार अपनी बेटी के लिए गुहार लगा रहे थे. जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था, लेकिन दोनों थाने में आये ही नहीं. ऐसे में दो दारोगा सादी वर्दी में पीड़ित पिता को लेकर उनके गांव पहुंचे और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने गए, लेकिन तब ही ग्रमीणों ने उन्हें घेर लिया. पहले तो दोनों आरोपियों को उनसे छुड़ाया और फिर उनकी पिटाई शुरू कर दी.
31 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
घायल दोनों दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दारोगा ने बताया कि वो भीड़ को बार बार ये कहते रहे कि वो पुलिस हैं, थाने से आये हैं, लकिन किसी ने भी उनकी एक ना सुनी. इस मामले में 31 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
HIGHLIGHTS
- पुलिस आरोपियों को गई थी पकड़ने
- लोगों ने पुलिस की ही कर दी पिटाई
- दरोगा सिविल ड्रेस में आये थे पकड़ने
Source : News State Bihar Jharkhand