शेखपुरा जिले के कोरमा थाने के डीह कुसुम्भा गांव के पास अपराधियों ने तिलक समारोह में जा रहे लोगों के साथ लूटपाट की. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट भी की गई है. जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर होने पर पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
कुसुम्भा गांव के पास लूटपाट
मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह कुसुम्भा गांव के पास अपराधियों ने तिलक समारोह में जा रहे लोगों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट की है, जिसमें लड़की के पिता सुधीर राम सहित 6 लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें दो लोगों को सदर अस्पताल से पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. लूटपाट की घटना में लाखों के जेवरात, नगद राशि सहित अन्य कीमती समान जो तिलक में देना था, सभी लूट लिया गया है.
वारदात की जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोरमा थाना क्षेत्र के भदौसी गांव से तिलक लेकर नालंदा जिले के मानाचक गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में ही डीह कुसुम्भा गांव के पास लूटपाट की घटना घटी है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घटना की सत्यता की जांच में पुलिस जुट गई है. लूटपाट की घटना हुई या सिर्फ मारपीट की घटना हुई, सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है और घटना में शामिल कुछ लोगों की पहचान पीड़ित परिवार द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है.
HIGHLIGHTS
- शेखपुरा के डीह कुसुम्भा गांव के पास लूटपाट
- तिलक देने जा रहे परिवार से लाखों की हुई लूट
- वारदात की जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand