कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के दादर गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग मोहनिया के कार्यालय में तालाबंदी कर एसडीओ और जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. तालाबंदी की सूचना पर बिजली विभाग के एसडीओ और मोहनिया थाने की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई थी. ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले डेढ़ महीने से बिजली विभाग ने गांव की लाइट काट दी है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. एसडीओ को फोन करते हैं तो कहते हैं लाइट आ जाएगी, लेकिन बाद में उनके द्वारा मिस्त्री को मना कर दिया जाता है.
पिछले 1.5 महीने से गांव में बिजली गुल
इसलिए थक हार कर आज हम लोग बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी कर रहे हैं कि हमारी भी बातों को सुना जाए. वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार दादर गांव में लगभग साढ़े बारह लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है, जिसकी वजह से गांव की बिजली काट दी गई है. लोग रेवेन्यू जमा कर देंगे, लाइन चालू करा दिया जाएगा. वहीं, दादर गांव के ग्रामीण रवि सिंह राम अवध सिंह बता रहे हैं कि पिछले महीने से दादर गांव का लाइन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा काट दिया गया है.
बिना बिजली के लोग रहने को मजबूर
एसडीओ और जेई को फोन करके लाइन जोड़ने के लिए कहा जाता है तो कहते हैं कि जुड़ जाएगा, लेकिन मिस्त्री को मना कर देते हैं. मिस्त्री कहता है कि इनके द्वारा मना किया गया है. आज तंग आकर हम लोग बिजली विभाग के कार्यालय में तालाबंदी कर रहे हैं. इन लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कई लोगों का बिजली बिल बकाया है और अगर बिजली बिल बकाया है तो उसकी वसूली की जवाबदेही विभाग की है, ना कि जनता की. जो बिल नहीं दे रहा है, उनका लाइन काट दें, लेकिन समय से बिल जमा करने वाले की बिजली गुल नहीं की जाए. इसी बात को लेकर आज तालाबंदी किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- पिछले 1.5 महीने से गांव में बिजली गुल
- बिना बिजली के लोग रहने को मजबूर
- लोगों का बिजली बिल बकाया
Source : News State Bihar Jharkhand