बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिल को झंझोर देने वाला मामला देखने को मिला है. 5 साल का एक छोटा बच्चा मृत मां के शव से घंटों लिपट कर रोता रहा और नन्हा बच्चा भूख से तड़प रहा था, लेकिन किसी ने भी उस बच्चे की ओर ध्यान नहीं दिया. कई घंटों बाद जीआरपी ने उसे देखा जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई. रेलवे स्टेशन पर मौजुद लोगों में से कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.
बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक औरत की मृत्यु हो गई. उसके साथ उसका 5 साल का बेटा भी मौजूद था. मां के मृत्यु के बाद उसके शरीर से बच्चा लिपट कर सोया हुआ था. जिसके बाद भूख लगने के कारण बच्चा रोने लगा. कई घंटों तक बच्चा ऐसे ही तड़पता रहा, रोता रहा, लेकिन वहां मौजुद लोगों में से कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. काफी देर बाद एक जीआरपी जवान की जब उस पर नजर पड़ी तो उसने बच्चे को संभाला और उसकी मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
फिलहाल चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चे को चाइल्ड हेल्प डेस्क भेज दिया. जहां बच्चा कुछ बोल नहीं पा रहा था. बताया जा रहा है कि बच्चा कुपोषण का भी शिकार है. बच्चे को रात भर हेल्प डेस्क में रखा गया, जिसके बाद बच्चे को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है कि आखिर महिला की मौत अचानक कैसे हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
Source : News Nation Bureau