कटिहार में गंगा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए अब ग्रामीण आस्था का सहारा ले रहे हैं. जहां मनिहारी बाघमारा में गंगा कटाव से गांव को बचाने के लिए गंगा आरती का आयोजन किया गया. मनिहारी के बाघमारा में मानसून की दस्तक के साथ ही गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा. कटाव भी जोरो पर है तो लोगों डर सताने लगा है. ऐसे में गंगा के क्रोध को शांत करने के लिए लोग मां गंगा के शरण में गए और महाआरती का आयोजन किया. नौ दिवसीय इस यज्ञ का आयोजन धूम-धाम से किया गया. वहीं, आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अनुसुवि जनजाती आयोग के अध्यक्ष शंभु कुमार शुमन और मनिहारी एसडीएम कुमार सिधार्थ शामिल हुए. जहां दोनों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर गंगा महा आरती का शुभारंभ किया.
बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जहां बनारस के आए पुरोहितों ने गंगा महाआरती की. साथ ही गांव की महिलाएं भी आरती की थाली लेकर गंगा मां की आरती करती दिखी. इस दौरान सभी ने मां गंगा से उन्हें विस्थापन से बचाने की गुहार लगाई. अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बाघमारा में गंगा कटाव को लेकर 47 करोड़ की योजना कटाव रोधी कार्य में दिए गए हैं और लगभग काम पूरा भी हो गया है, लेकिन ग्रामीणों की आस्था गंगा मां से जुड़ी हुई है और जिसको लेकर वह पूजा अर्चना कर रहे हैं. यहां ग्रामीणों द्वारा गंगा महाआरती का भी आयोजन किया गया है और मेरा सौभाग्य है कि मेरे इस जन्मभूमि पर मुझे बुलाया गया है.
कटाव बना परेशानी का सबब
कटिहार समेत बिहार के कई जिलों में कटाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. लोग विस्थापित हो रहे हैं. घर बार उजड़ने लगे हैं. शासन प्रशासन भले ही कटाव रोधी कार्य का दावा कर रही है, लेकिन धरालत पर लोग अभी भी भगवान भरोसे ही है.
रिपोर्ट : तंजिम हुसैन
HIGHLIGHTS
- कटिहार में गंगा आरती का आयोजन
- बड़ी संख्या में लोग शामिल
- कटाव बना परेशानी का सबब
Source : News State Bihar Jharkhand