दुनियाभर में आज अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पटना जू में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वो अपने आवास से पटना जू तक साइकिल चलाकर पहुंचे थे. इतना ही नहीं उन्होंने साइकिल से पटना जू का मुआयना भी किया. इस दौरान तेज प्रताप यादव द्वारा सबसे पहले असम से मंगाए गए काले तेंदुए को आम लोगों के दीदार के लिए शुभारंभ किया गया. उसके बाद चिड़ियाघर में एक नए रेस्टोरेंट का उद्घाटन तेज प्रताप द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके किया गया. होटल का नाम मयूर कैफे रखा गया है.'
इस मौके पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस है और आज बिहार का पहला तेंदुआ जिसको चिड़ियाघर में आम लोगों के दीदार के लिए रिलीज किया गया है. ये बिहार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि इस काले तेंदुए का नाम बघीरा है. तेज प्रताप यादव ने कार्यक्रम की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, 'आज दिनांक 29/07/2023 को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अक्सर पर असम स्टेट जू से लाए गए काले तेंदुआ का लोकार्पण एवम रिनोवेटेड जू कैंटीन का आम जनों हेतु उपलब्ध कराया गया. साथ ही पटना जू के बाघ शावक विक्रम की प्राणों की रक्षा करने वाली टीम को सम्मानित किया और कैमूर वन्य प्राणी को बिहार का द्वितीय टाइगर रिजर्व बनाने का निर्देश दिया एवम शीघ्र ही बिहार के सीमांचल प्रांत अररिया मे विश्वस्तरीय जू बनाया जाएगा.'
उन्होंने आगे कहा कि जब से हमने पर्यावरण विभाग को संभाला है तभी से ही मैं इस कोशिश में ही हूं कि चिड़ियाघर ही नहीं बल्कि बिहार को कुछ और भी नई चीजें मिले इसके लिए उस उस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. इस मौके पर तेज प्रताप ने पटना जू के कर्मचारियों से अपील की है कि वो सभी सप्ताह में कम से कम 1 1 दिन साईकिल से जू पहुंचे. उन्होंने कहा कि पटना जू के आसपास का इलाका साइलेंट जोन है. ऐसा करने से आम लोग भी जागरूक होंगे. उन्होंने आगे कहा कि वाल्मीकिनगर में पहले बाघों की संख्या 8 थी और आज बाघ संरक्षण पर काम किया जा रहा है. इसका असर ये है कि अब बाघों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है.
HIGHLIGHTS
- पटना जू में बघीरा की एंट्री
- काले तेंदुएं का नाम है बघीरा
- तेज प्रताप यादव ने किया रिलीज
- अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर कार्यक्रम का किया गया था आयोजन
- तेज प्रताप ने रेस्टोरेंट मयूर कैफे का उद्घाटन भी किया
Source : News State Bihar Jharkhand