Bihar News: बस स्टैंड पर जान जोखिम में डालकर काम करते लोग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपए का राजस्व देने वाले सरकारी बस डिपो सह कार्यालय पिछले 20 सालों से जर्जर भवन में संचालित हो रहा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
jarjar

बस स्टैंड ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मुंगेर शहर के अंबे चौक के समीप बिहार राज्य पथ परिवहन का कार्यालय और डिपों की स्थिति इन दिनों काफी जर्जर है. सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपए का राजस्व देने वाले सरकारी बस डिपो सह कार्यालय पिछले 20 सालों से जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. पांच कमरों वालें डिपो की दीवार व छत इस कदर जर्जर हो चुकी हैं कि अक्सर प्लास्टर का टुकड़ा टूट -टूट कर गिरता रहता है. यहां काम करने वाले 60 कर्मचारी और स्टाफ जान जोखिम में डालकर टूट कर गिर रहा प्लास्टर के टुकड़े के बीच काम करने को लाचार है. इनकी सुधि लेने वाले बिहार सरकार के परिवहन मंत्री के अलावा आला अधिकारी भी नहीं है.

तिरपाल लगाकर काम करते हैं कर्मचारी

बस डिपो और कार्यालय की स्थिति इतनी जर्जर है कि आये दिन लोग अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं. फिर भी कर्मचारी यहां काम करने को विवश हैं. हालात ये हैं कि कार्यालय में छत के नीचे तिरपाल लगाकर लोग काम कर रहे हैं. ताकि छत उनके ऊपर ना गिर जाए. कर्मचारियों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की गई है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई है. बारिश के दिनों में हालत और खराब हो जाती है. झरने की तरह पानी छत से बहता है. फिर भी हमें यहां काम करना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: बिहार सरकार की लापरवाही या साजिश, RJD के MLC को बना दिया बीजेपी नेता

एक हजार से अधिक यात्री आते हैं रोज 

लोगों ने बताया कि इस बस डिपो पर ना तो यात्रिओं के बैठने की व्यवस्था और ना हीं कर्मियों के लिए आराम करने की कोई जगह. यहीं नहीं हर जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. बारिश के मौसम में यात्रिओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. यात्रिओं का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. इस बस डिपो में चार कर्मचारी काम करते हैं. जिसमें दो काउंटर बुकिंग क्लर्क और दो समय पाल हैं. जो अपनी जान हथेली पर लेकर यहां काम कर रहे हैं. इस बस डिपो से हर दिन लगभग 14 बसें चलती हैं. एक हजार से अधिक यात्री आये दिन यहां आते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • बस डिपों की स्थिति इन दिनों है काफी जर्जर 
  • प्रतिमाह लाखों रुपए का राजस्व देता है बस डिपों
  • तिरपाल लगाकर काम करते हैं कर्मचारी
  • एक हजार से अधिक यात्री आते हैं रोज 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Munger News Munger police Munger Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment