तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए है. राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 107.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है और वहीं, डीजल की कीमत 94.56 रुपये प्रति लीटर है. तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए हैं. राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 107.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव जारी है, जिसमे राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 56 पैसे और डीजल के 52 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं.
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम में 47 पैसे और डीजल के 44 पैसे प्रति लीटर की बढ़ गए हैं. गया में पेट्रोल के दाम 49 पैसे बढ़ें. वहीं, डीजल के दामों में 47 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा भागलपुर में पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और वहीं डीजल के कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर की बढ गई है.
अररिया में पेट्रोल की कीमत 109.23 रुपये और डीजल की कीमत 95.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. अरवल में पेट्रोल की कीमत 107.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.57 प्रति लीटर हो गए हैं. हम औरंगाबाद में पेट्रोल और डीजल की कीमत को देखें तो पेट्रोल 108.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.45 प्रति लीटर हो गई हैं. किशनगंज में देखें तो पेट्रोल की कीमत 109.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.99 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. बाकि जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इन्ही जिलों के कीमतों के आस-पास हैं.
आपको बता दें कि तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के नई कीमत प्रतिदिन सुबह 6 बजे निर्धारित करते हैं. दामों के निर्धारण में कई तरह के शुल्क लिए जाते है और जिसके वजह से बाजार में पेट्रोल और डीजल महंगे मिलते हैं.
Source : News Nation Bureau