Advertisment

बिहार में Target Killing कर दहशत फैलाना चाहता था PFI, कई VIP थे निशाने पर

प्रतिबंध लगने के बाद बिहार में पीएफआई खुद को नए तरीके से तैयार कर रहा था.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
two

PFI रच रहा था बहुत बड़ी साजिश( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कश्मीर में टारगेट किलिंग की कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन बिहार में भी कुछ ऐसी ही साजिश रची जा रही थी. टारगेट किलिंग का प्लान कोई और नहीं बल्कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई कर रहा था और इसके लिए सशत्र ट्रेनिंग भी दी जानी शुरू कर दी गई थी. दरअसल, प्रतिबंध लगने के बाद बिहार में पीएफआई खुद को नए तरीके से तैयार कर रहा था. अब पीएफआई सेना की तरह ट्रेनिग देने के लिए कई लोगों को तैयार कर रहा था और कई वीआईपी लोगों को टारगेट करने की तैयारी में जुटा हुआ था. पीएफआई कई लोगों की हत्याएं करना चाहता था और बकायदा उन लोगों की लिस्ट भी बना ली गई थी. इस बात का खुलासा एनआईए द्वारा किया गया है. एनआईए के मुताबिक, पीएफआई पर सरकार की कार्रवाई के बाद अब यह धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए अब सिर्फ और सिर्फ टारगेट किलिंग पर ही काम कर रहा था.

एनआईए से दुड़े सूत्रों के मुताबिक फरार चल रहा बिहार पीएफआई माड्यूल का सक्रिय सदस्य याकूब टारगेट किलिंग ऑपरेशन का मुख्य कर्ताधर्ता है. एनआईए और खुफिया एजेंसियों को जांच के दौरान पता चला है कि चकिया इलाके का रहने वाला पीएफआई का सदस्य याकूब बीते डेढ़ वर्षों से सशस्त्र ट्रेनिंग दे रहा था, लेकिन जब सरकार द्वारा पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया गया तो उसने अपने काम करने का तरीका अब बदल दिया.

ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के द्वारा टारगेट किलिंग के लिए सूची भी बना रखी थी. इतना ही नहीं याकूब के पास हथियार और गोलियां भी पहुंचाए जा रहे थे. टारगेट  किलिंग की वारदातों को अंजाम देने के पीछे पीएफआई का एकमात्र मकसद ये था कि वह खुद के प्रतिबंधित होने के बाद भी दोबारा अपनी मौजूदगी दर्ज करा सके. एनआई जांच में ये बात भी सामने आई है कि बीते डेढ़ वर्षों में याकूब बिहार में करीब 1 दर्जन सशस्त्र ट्रेनिंग कैंप चला चुका है. याकूब द्वारा संचालित किए जा रहे कैंप फुलवारी शरीफ, बेतिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया,  दरभंगा, मोतिहारी, मधुबनी और बिहारशरीफ में थे.

HIGHLIGHTS

  • PFI कर रहा था टारगेट किलिंग की तैयारी
  • NIA जांच में हुआ खुलासा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News pfi NIA NIA investigation
Advertisment
Advertisment
Advertisment