फुलवारी शरीफ कांड: NIA रिमांड पर अतहर परवेज और नूरुद्दीन जंगी, होंगे कई खुलासे

पटना व्यवहार न्यायालय स्थित एनआईए की विशेष अदालत ने धार्मिक उन्माद एवं अशांति फैलाने का प्रयास व देशद्रोह के आरोपों में जेल में बंद दो अभियुक्तों को एनआईए कस्टडी में पूछताछ किए जाने के लिए भेज दिया है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
PFI

5 दिसंबर तक NIA रिमांड पर भेजे गए दोनों आरोपी( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

पटना व्यवहार न्यायालय स्थित एनआईए की विशेष अदालत ने धार्मिक उन्माद एवं अशांति फैलाने का प्रयास व देशद्रोह के आरोपों में जेल में बंद दो अभियुक्तों को एनआईए कस्टडी में पूछताछ किए जाने के लिए भेज दिया है. दरअसल, एनआईए के विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट ने आवेदन दाखिल कर एनआईए ने मामले में आरोपी अतहर परवेज और नूरुद्दीन जंगी से हिरासत पूछताछ के लिए मांगी थी. अर्जी स्वीकार करते हुए कोर्ट ने दोनों को 05 दिसंबर 2022 तक एनआईए की कस्टडी में पूछताछ के लिए भेज दिया है. इससे पहले 29 नवंबर 2022 को इसी अदालत ने मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को पुलिस रिमांड पर 05 दिसंबर 2022 तक के लिए एनआईए को सौंपा था. बता दें कि पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ थाना में इस संबंध में दो मामले दर्ज किए थे, जिनकी जांच बाद में एनआईए को सौंपी गई थी. एनआईए ने आरसी 31/2022 और 32/2022 के रूप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. माना जा रहा है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान एनआईए कई राज उगलवाएगी. एनआईए को आरोपियों की कस्टडी ऐसे समय पर मिली है जब पीएफआई और उसके समर्थित संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई में एक बार फिर से तेजी आई है.

इसे भी पढ़ें-सवाल आज का: क्या वाकई प्यार की आड़ में चल रहा है जिहाद का खेल?

HIGHLIGHTS

. NIA रिमांड पर दोनों आरोपी

. 5 दिसंबर तक NIA करेगी पूछताछ

Source : Shailendra Kumar Shukla

Bihar News Bihar Hindi News NIA Patna Court Patna Fulwari Sharif NIA Patna NIA Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment