Advertisment

बिहार चुनाव: फुलवारी पर श्याम रजक का है कब्जा, जेडीयू इस बार कैसे बचाएगी सीट?

फुलवारी विधानसभा सीट (Phulwari Vidhan Sabha seat) पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में JDU के टिकट पर श्याम रजक यहां से छठी बार विधायक बने थे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
fulwari

फुलवारी पर श्याम रजक का है कब्जा, जेडीयू इस बार कैसे बचाएगी सीट?( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

फुलवारी विधानसभा सीट (Phulwari Vidhan Sabha seat) पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में JDU के टिकट पर श्याम रजक यहां से छठी बार विधायक बने थे. इस सीट पर श्याम रजक का वर्चस्व रहा करता था. हाल ही में श्याम रजक जेडीयू छोड़कर आरजेडी का दामन थाम लिए हैं. 

2015 के विधानसभा चुनाव में JDU के टिकट पर श्याम रजक यहां से छठी बार विधायक बने थे. उन्होंने हम (सेक्युलर) के राजेश्वर मांझी को 45,713 मतों से हराया था. श्याम रजक 1995 में जनता दल, 2000, फरवरी 2005, अक्टूबर 2005 में RJD  टिकट पर चुनकर आए. लेकिन 2009 में उन्होंने RJD का साथ छोड़ JDU का दामन थाम लिया. 2009 में हुए उप-चुनाव में रजक को RJD के उदय कुमार ने हरा दिया. 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में श्याम रजक फिर से इस सीट विधायक चुने गए.

एक बार फिर से रजक के जेडीयू छोड़कर आरजेडी का दामन था. रजक के जेडीयू छोड़ने के बाद अब इस सीट पर अब आरजेडी  मजबूत होती नजर आ रही है. अब बीजेपी और जेडीयू के सामने यह प्रश्न है कि ऐसा कौन सा उम्मीदवार इस सीट पर उतारे जो श्याम रजक का मुकाबला कर सके. 

जातीय समीकरण

फुलवारी सीट पर दलित वोटरों का बोलबाला है. करीब 2.80 लाख वोटरों की  जनसंख्या में यहां पर 27 फीसदी दलित वोटर हैं. वहीं 25 फीसदी वोटर मुस्लिम हैं. इसको देखते हुए गैर मुस्लिम और गैर  दलित वोटर की भूमिका बड़ी हो जाती है और ये ट्रंप कार्ड साबित होते नजर आते हैं.

कुल वोटरः 3.51 लाख

पुरुष वोटरः 1.86 लाख (53.12%)
महिला वोटरः 1.64 लाख (46.72%)
ट्रांसजेंडर वोटरः 11 (0.003%)

Source : News Nation Bureau

BJP RJD JDU Shyam Rajak Magadh bihar assembly election 2020 मगध Phulwari Vidhan Sabha Constituency Phulwari फुलवारी
Advertisment
Advertisment