बिहार के मुजफ्फरपुर में चर्चित शेल्टर होम कांड के बाद शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला बंदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र भेजकर जेल के पदाधिकारियों पर महिला बंदियों के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से पत्र मिलने की पुष्टि की है. पीएमओ से पत्र मिलने के बाद सेंट्रल जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया, "एक परिवाद प्रधानमंत्री कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुआ है. जेल में बंद महिला कैदी ने यह परिवाद भेजा है, जिसमें कारा (Jail) पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम डीपीओ आईसीडीएस की अध्यक्षता में गठित की गई है. टीम की जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
घोष ने बताया, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय के माध्यम से पत्र प्राप्त हुआ है. आगे यदि कुछ जांच में निकलकर आएगा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Source : Rajnish Sinha