बिहार में इनदिनों पिंकी की खूब चर्चा हो रही है. जिसने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एक ऐसा लेटर लिखा है जिसने बिहार की बेरोजगारी पर सवाल खड़ा कर दिया है. पिंकी ने अपने दर्द को चिठ्ठी में लिखकर तेजस्वी को भेजा हैं. उन्होंने बड़े ही मजाकियां अंदाज में अपनी समस्या उनके सामने रखा है. उन्होंने कहा है कि आपने तो लव मैरेज कर लिया लेकिन हमारे प्यार में बेरोजगारी रोड़ा बन रही है. इस चिठ्ठी में पिंकी ने अपने एक तरफा प्यार का भी इजहार किया है.
चिठ्ठी में पिंकी ने क्या लिखा जानिए
पिंकी ने मगही भाषा में अपने चिठ्ठी में लिखा कि आपको पता है हम बड़ी टेंशन में हैं. "आप तो लव मैरिज कर लिए, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है. हम चार साल से प्रभात बांधुल्य संग वन साइडेड अफेयर में हैं. अफेयर के उमर में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं. सोचे थे नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे, लेकिन नौकरी तो लगने से रहा. एक तो भैंकेंसी नहीं आता है और भैंकेंसी आता भी है तो पेपरे लीक हो जाता है. ई सब देखते देखते लगता है इहो वैलेंटाइन अइसहीं पार हो जाएगा और हम परपोज भी ना कर पाएंगे. हम उधर कंपटीशन की तैयारी में लगल हैं और बाबू जी मने मन हमारे बियाह की तैयारी में. हमारी सब सहेली लोग का तो बच्चा भी हो गया है बियाह के बाद. मन बड़ी मायूस हो रहा है ई सब सोच सोच के. बड़ी उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे हैं, नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे. प्यार बिना नौकरी लेके क्या करेंगे."
लेखनी की दुनिया में प्रभात का है एक नाम
अपनी चिठ्ठी में पिंकी ने जिस प्रभात बांधूल्य का जिक्र किया है जिससे वो एक तरफा प्यार करती है. वो एक लेखक और वकील हैं. प्रभात ने बीएचयू के लॉ स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वो बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. लेखनी की दुनिया में उनका एक नाम है. उन्होंने पहली उपन्यास ‘बनारस वाला इश्क’ लिखी है. वहीं, पिछले दो साल से वो टीवी सीरियल और फिल्म की कहानी लिख रहे हैं.
पिंकी जैसे हर युवा को है तेजस्वी से उम्मीद
इस मामले में जब प्रभात बांधूल्य से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो पिंकी को नहीं जानते हैं. लेकिन उसने मेरा नाम लेकर तेजस्वी यादव का ध्यान बेरोजगारी पर केंद्रित करने का प्रयाश किया है. उन्होंने कहा कि मेर बहाने वो तेजस्वी तक पहुंचना चाहती है. पिंकी का सपना पूरा होना चाहिए उसे रोजगार मिलना चाहिए ये पिंकी नहीं बल्कि पुरे बिहार के युवाओं की मांग है, जो की पूरी होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : शिक्षकों की आपसी गुटबाजी में बच्चों का 'निवाला' बंद, स्कूल में पढ़ाई भी राम भरोसे
तेजस्वी से क्या नाता है प्रभात बांधूल्य का
बताया जा रहा है कि प्रभात बांधूल्य का तेजस्वी से नाता है क्योंकि प्रभात ने चुनावी कैंपेन में उन्होंने तेजस्वी का साथ दिया था. तेजस्वी के चुनावी कैंपेन में वो शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने खुद प्रेम विवाह किया है ऐसे में बिहार के प्रेमियों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कर्तव्य है कि वो पिंकी जैसे हर युवा की उम्मीदों को पूरा करें और उन्हें रोजगार दें.
HIGHLIGHTS
- पिंकी ने अपने दर्द को चिठ्ठी में लिखकर तेजस्वी को भेजा
- हमारे प्यार में बेरोजगारी बन रही है रोड़ा - पिंकी
- प्रभात ने बीएचयू के लॉ स्कूल से पूरी की है पढ़ाई
- पिंकी जैसे हर युवा की उम्मीदों को पूरा करें तेजस्वी - प्रभात बांधूल्य
Source : News State Bihar Jharkhand