बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) होने है ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से लगातार बिहारवासियों को कई सौगात मिल रहे हैं. आज यानी 21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'घर तक फाइबर' स्कीम की शुरुआत करेंगे. इस स्कीम की शुरुआत बिहार से होगी. बिहार के 45,945 गांवों को अगले 100 दिनों में ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके अलावा पीएम मोदी बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए 14,000 करोड़ रुपये की नौ राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अलावा सड़कों और पुलों से जुड़ी बहुप्रतीक्षित नौ परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
Source : News Nation Bureau