/newsnation/media/media_files/2025/09/26/pm-modi-2025-09-26-11-38-19.jpg)
पीएम मोदी ने बिहार की 75 लाख महिलाओं का दिया तोहफा Photograph: (DD)
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले राज्य और केंद्र सरकार राज्य को लगातार विकास परियोजनाओं की सौगात दे रही है. इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी राज्य में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लॉन्च की. इसके साथ ही पीएम मोदी इस योजना की पहली किस्त भी जारी कर दी. पहली किस्त के रूप में लाभार्थी महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये पहुंचें हैं. पीएम मोदी इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
- Sep 26, 2025 12:40 IST
आरजेडी के राज में कोई घर सुरक्षित नहीं था- पीएम मोदी
PM Modi Live: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "याद कीजिए राजद शासन के दौरान बिहार में कैसा आतंक था. कोई भी घर सुरक्षित नहीं था. नक्सली हिंसा का आतंक व्याप्त था, और महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता था, गरीबों से लेकर डॉक्टरों और आईएएस अधिकारियों के परिवारों तक, कोई भी राजद नेताओं के अत्याचारों से नहीं बचा था. आज, जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज लौटा है, तो मेरी माताओं, बहनों, बेटियों और महिलाओं को सबसे बड़ी राहत मिली है. आज बिहार की बेटियां बिना किसी डर के अपने घरों से बाहर निकलती हैं. नीतीश कुमार की सरकार से पहले यह संभव ही नहीं था. उनके पास देर रात तक काम करने की सुविधा नहीं थी. जब भी मैं बिहार आता हूं, तो इतनी बड़ी संख्या में महिला पुलिस अधिकारियों को तैनात देखकर मुझे बहुत संतोष होता है."
#WATCH | On launching Bihar's Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana, PM Modi says, "...Remember the terror that prevailed in Bihar during RJD rule. No home was safe. The terror of Naxalite violence was rampant, and women bore the brunt of it. From the poor to the families of doctors… pic.twitter.com/airtFS7y8s
— ANI (@ANI) September 26, 2025 - Sep 26, 2025 12:37 IST
एक भाई को खुशी होती है जब उसकी बहन स्वस्थ हो- PM Modi
PM Modi Live:बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "एक भाई को खुशी होती है जब उसकी बहन स्वस्थ हो, सुखी हो, उसका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो, और इसके लिए भाई जो भी आवश्यक हो, करता है. आज आपके दोनों भाई नरेंद्र और नीतीश जी मिलकर आपकी सेवा, समृद्धि और आपके स्वाभिमान के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. आज का यह कार्य भी इसका एक उदाहरण है. जब मुझे इस योजना के बारे में बताया गया, तो मुझे इसका विजन देखकर बहुत खुशी हुई. हर परिवार की एक महिला को इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा."
#WATCH | On launching Bihar's Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana, PM Modi says, "A brother feels happy when his sister is healthy, happy, and her family is financially strong, and for this, the brother does whatever is needed. Today, your two brothers Narendra and Nitish ji are… pic.twitter.com/xthDN9pr8I
— ANI (@ANI) September 26, 2025 - Sep 26, 2025 12:35 IST
आज हमारी बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही- पीएम मोदी
PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि, "आज हमारी बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं, लेकिन हमें वो दिन नहीं भूलना चाहिए जब बिहार में राजद की सरकार थी. लालटेन का राज था. उस दौरान, बिहार की माताओं, बहनों और महिलाओं ने अराजकता और भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगता. उस समय, जब बिहार की प्रमुख सड़कें जर्जर थीं, तो सबसे ज्यादा नुकसान किसे होता था? जब ऐसी कठिनाइयां आती हैं, तो हम सभी जानते हैं कि हमारी महिलाएं इन कठिनाइयों का सबसे पहले खामियाजा भुगतती हैं. गर्भवती महिलाएं समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती थीं. गंभीर परिस्थितियों में, उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पाता था। हमारी सरकार ने इन कठिन परिस्थितियों से उबरने में आपकी मदद के लिए दिन-रात काम किया है."
#WATCH | On launching Bihar's Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana, PM Modi says, "...Today, our daughters are flying fighter planes. But we must not forget the days when the RJD was in power in Bihar. It was the rule of the lantern. During that time, the mothers, sisters, and women… pic.twitter.com/iTN3VKZ2Nt
— ANI (@ANI) September 26, 2025 - Sep 26, 2025 11:51 IST
स्वरोजगार से बहन-बेटियों का समाज में बढ़ जाता है सम्मान- पीएम मोदी
PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि, मैं सोच रहा था कि आज वाकई बिहार की बहन बेटियों के लिए कितना बड़ा कदम नीतीश जी की सरकार ने उठाया. पीएम ने कहा कि जब कोई बहन या बेटी रोजगार करती है स्वरोजगार करती है तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं समाज में उसका सम्मान और बढ़ जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर हमने 11 साल पहले जनधन योजना का संकल्प अगर हमने न लिया होता तो अगर देश ने जनधन योजना के तहत बहनों बेटियों के 30 करोड़ से ज्यादा खाते न खुलवाए होते तो, इन बैंक खातों को आपके मोबाइल और आधार से ना जोड़ा होता तो क्या आज इतने पैसे हम सीधे आपके बैंक खातों में भेज पाते. ये हो ही नहीं सकता था. पहले तो एक प्रधानमंत्री कहते भी थे कि दिल्ली से एक रुपये भेजते हैं तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचता था. 85 पैसे कोई और मार लेता था.
- Sep 26, 2025 11:44 IST
बिहार की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहुंचे 10-10 हजार रुपये
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, नवरात्रि के इन पावन दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति की खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला. पीएम मोदी ने कहा कि आप सबका आशीर्वाद हम सबके लिए बहुत बड़ी शक्ति है. पीएम मोदी ने कहा कि, आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जा रही है. अब तक 75 लाख बहनें इससे जुड़ चुकी हैं. इन सभी बहनों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं.
- Sep 26, 2025 11:32 IST
हिला सशक्तिकरण में जोर दिया गया- सीएम नीतीश कुमार
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Live: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, 3 अक्टूबर के बाद लगभग प्रत्येक सप्ताह में राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया पहले बहुत बुरा हाल था. 2005 में जब हमारी सरकार बनी तब से हम लोग बिहार के विकास में लगे हुए हैं और राज्य में कानून का राज है. सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. चाहे शिक्षा हो स्वास्थ्य हो, सभी काम हो रहे हैं शुरू से ही महिला सशक्तिकरण में जोर दिया गया.
- Sep 26, 2025 11:29 IST
राज्य की 75 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख से ज्यादा महिलाओं को दस हजार रुपये की सहायता राशि भेजने का शुभारंभ पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. इस योजना का फायदा ये होगा कि राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को मिलेगा. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें आगे दो लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. इस योजना के तहत शेष महिलाओं को लाभ देने के लिए अभी से ही तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं. अगली तिथि तीन अक्टूबर निर्धारित की गई है.
- Sep 26, 2025 11:17 IST
1.06 करोड़ महिलाओं ने किया आवेदन
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Live:सम्राट चौधरी ने कहा कि ये एक मात्र राशि वितरण नहीं है, बल्कि महिलाओं को उनके सपने पूरा करने का एक सशस्त्र साधन है. इस योजना के माध्यम से महिलाओं अपनी पसंद का रोजगार शुरू कर सकेंगी और परिवार की आमदनी बढ़ा पाएंगी और जीवन स्तर में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 7.5 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक एक करोड़ 6 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है. जिससे उसमें से लगभग 75 लाख महिलाओं के खातों में पीएम मोदी डीबीटी के माध्यम से भेजेंगे.
- Sep 26, 2025 11:11 IST
दो लाख रुपये तक की मिलेगी अतिरिक्त सहायता
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Live: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, बिहार की महिला शक्ति के सम्मान और उनकी आर्थिक आजादी की दिशा में उठाया गया कदम है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं. महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आंकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकता अनुसार दी जाएगी.
- Sep 26, 2025 11:06 IST
बिहार में आज से शुरू होगी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की महिलाओं को सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि भी भेजेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ रहे हैं.