PM Modi Bihar Visit: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव जारी है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. आज सुबह 10.45 में पीएम मोदी दरभंगा पहुंच सकते हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार दौरे पर हैं. पीएम दरभंगा पहुंच रहे हैं, जहां वह दरभंगा AIIMS का भूमिपूजन कर उसका शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी का दरभंगा दौरा
बिहार में यह दूसरा एम्स बनने जा रहा है. यहां 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड की व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि केंद्र सरकार ने 2019-20 में ही एम्स की स्वीकृति दे दी थी. एम्स के अलावा पीएम मोदी दरभंगा रेलवे बाइपास लाइन का भी लोकार्पण करेंगे.
दरभंगा AIIMS का करेंगे शिलान्यास
बता दें कि दरभंगा एम्स के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी वर्चुअली तीन नए रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे. इन रेलवे स्टेशनों में शीसो, दरभंगा बाईपास हॉल्ट और काकरघाटी शामिल है. दरभंगा एम्स के बनने से 8 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Elections: 43 सीटों में से ये सीट बन चुकी है 'हॉट सीट', जानिए कौन किस पर भारी?
रेलवे स्टेशन और सड़कों का निर्माण
एम्स और रेलवे स्टेशन के अलावा पीएम मोदी बहादुरगंज-गलगलिया, अररिया-बहादुरगंज में भी सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा. गलगलिया से लेकर बहादुरगंज तक बनने वाली सड़क करीब 49 किलोमीटर लंबी होगी. इसके निर्माण में करीब 766 करोड़ रुपये खर्च होगा. वहीं, बहादुरगंज से लेकर किशनगंज के बीच करीब 45 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 780 करोड़ रुपये की लागत से की जा रही है.
उपचुनाव के बीच पीएम का बिहार दौरा
बता दें कि बिहार के चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. प्रदेश के इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. आज शाम 5 बजे तक वोटिंग चलेगी. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव के दिन पीएम मोदी का दरभंगा दौरा विपक्ष को परेशान करती दिख रही है. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर एनडीए सरकार अभी से जुट चुकी है. बिहार को मिल रहे सौगात को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.