प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज में बिहार के दौरे पर जा रहे हैं. वे पटना मेट्रो समेत 33 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. वे बरौनी में लगभग एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे. वे बरौनी से रिमोट से पटना मेट्रो की भी आधारशिला रखेंगे. इस दौरान राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश
आज बरौनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 33 हज़ार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. साथ ही 13,365 करोड़ की लागत से पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे. 1424 करोड़ की लागत से विभिन्न स्थलों पर 22 अमृत योजनाओं का शिलान्यास भी होगा. बरौनी रिफाइनरी क्षमता की विस्तार की भी आधारशिला रखेंगे. पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, पटना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट फेज 1, रांची पटना एसी साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत भी वे करेंगे. कई रेलखंड के विद्युतीकरण का भी शिलान्यास किया जाएगा. प्रधानमंत्री जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना फेज 1 का उद्घाटन करेंगे. वे 96 किलोमीटर के सीवरेज परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11:05 बजे पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे और वहां से 12 बजे बरौनी के कार्यक्रम स्थल पर होंगे.
इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- पटना मेट्रो (लागत 13,365 करोड़)
- पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का पटना-मुजफ्फरपुर तक विस्तार
- 1424 करोड़ की अमृत परियोजना
- अमृत योजना के तहत 22 शहरों की जलापूर्ति और एक ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास
- 96 किमी की सीवरेज परियोजना
- बरौनी रिफाइनरी क्षमता विस्तार
- बरौनी रिफाइनरी में एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट
- अमोनिया-यूरिया उर्वरक काम्पलेक्स का होगा शिलान्यास
- करमलीचक सीवरेज नेटवर्क (लागत 277.70 करोड़)
- सुलतानगंज एसटीपी, आईएंडडी (लागत 60.22 करोड़)
- नौगछिया- एसटीपी, आईएंडडी (लागत -60.79 करोड़)
- बाढ़ एसटीपी, आई एंड डी (लागत 58.42 करोड़)
इनका होगा उद्घाटन
- बरौनी-कटिहार-कुमेदपुर, मुजफ्फरपुर-सुगौली-बेतिया, सुगौली-रक्सौल, फतुहा-इस्लामपुर, बिहारशरीफ-दनियावां रेलखंड का विद्युतीकरण
- पटना रिवर फ्रंट फेज-1
- जगदीशपुर- हल्दिया और बोकारो- धामरा गैस पाइपलाइन
- पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन
- पटना-रांची एसी साप्ताहिक ट्रेन
Source : News Nation Bureau