Advertisment

Modi कैबिनेट में JDU से किसे मिलेगी जगह? इन सांसदों की हो रही खूब चर्चा

देशभर में चुनाव नतीजों के बाद एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को होगा. इसको लेकेर मंत्रिमंडल की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
modi cabinate

मोदी कैबिनेट( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Modi Cabinet: देशभर में चुनाव नतीजों के बाद एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को होगा. इसको लेकेर मंत्रिमंडल की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसके साथ ही घटक दलों से बनाए जाने वाले मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि सूत्रों के मुताबिक जेडीयू में दो नामों पर मुहर लग सकती है. बताया जा रहा है कि लोकसभा सांसद ललन सिंह और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के नाम पर चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश की संभावना, IMD ने बताया यूपी-बिहार में मानसून का ताजा हाल

मोदी कैबिनेट में JDU को मिल सकते हैं 2 मंत्री पद 

आपको बता दें कि मोदी सरकार पहली बार गठबंधन के सहारे सरकार बनाने जा रही है. इससे पहले बीजेपी दो बार अकेले ही पूर्ण बहुमत लेकर आई थी. इससे घटक दलों की अहमियत बढ़ गई है. मोदी सरकार में सबसे बड़े घटक दल सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू और टीडीपी हैं। जेडीयू को 12 सीटें मिली हैं जबकि टीडीपी को 16 सीटें मिली हैं. मंत्री पदों का बंटवारा इसी हिसाब से होगा, जिसमें जेडीयू को 2 मंत्री पद मिलने की बात कही जा रही है.

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुटा NDA

आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए ने 293 सीटें जीतकर 543 सदस्यीय निचले सदन में बहुमत हासिल किया है. भाजपा ने 240 सीटें जीती हैं. वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के चयन के संबंध में राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा. एनडीए नेताओं ने भी अपने समर्थन पत्र सौंपे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया. मुर्मू ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया और इस पृष्ठभूमि में रविवार शाम को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

किस राज्य में किसे कितनी सीटें मिलीं

  • अंडमान की एकमात्र सीट पर बीजेपी को जीत मिली
  • दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की
  • आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं. इसमें से टीडीपी ने 16, YSRCP ने 4, बीजेपी ने 3 और जनसेना ने 2 सीट पर जीत हासिल की.
  • अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटें बीजेपी के खाते में आईं.
  • असम में बीजेपी के खाते में 9, कांग्रेस के खाते में 3, यूपीपीएल के खाते में 1 और एजीपी के खाते में 1 सीट आई.
  • बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. इसमें से जेडीयू ने 12, बीजेपी ने 12, एलजेपी (रामविलास पासवान) ने 5, आरजेडी ने 4, कांग्रेस ने 3, सीपीआई (एमल) (एल) ने 2, 1 पर निर्दलीय और 1 पर जीतनराम मांझी की हम ने जीत हासिल की.
  • चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की
  • छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की
  • दादर और नगर हवेली में बीजेपी ने 1 और 1 पर निर्दलीय ने जीत हासिल की.
  • गोवा में लोकसभा की 2 सीटें हैं, जिसमें से 1 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की.
  • गुजरात में बीजेपी ने 25 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की.
  • हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 5 पर कांग्रेस और 5 पर बीजेपी ने दर्ज की.
  • हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है
  • जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 2 और एनसी को 2 सीटों पर जीत मिली. 1 सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है.
  • झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. इसमें से 8 पर बीजेपी, 3 पर JMM, 2 पर कांग्रेस और 1 पर AJSUP को जीत मिली.
  • कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. इसमें से 17 पर बीजेपी, 9 पर कांग्रेस और 2 पर जेडीएस ने जीत हासिल की.
  • केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 14 पर कांग्रेस, 2 पर IUML, 1 पर सीपीआई (एम), 1 पर RSP, 1 पर बीजेपी और 1 पर केईसी ने जीत दर्ज की.
  • लद्दाख में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
  • लक्षद्वीप में कांग्रेस को जीत मिली है.
  • मध्य प्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. यहां पर सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की.
  • महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 13, बीजेपी ने 9, शिवसेना (यूबीटी) ने 9, शरद पवार की एनसीपी ने 8, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने 7, अजित पवार की एनसीपी ने 1 और 1 पर निर्दलीय ने जीत हासिल की.
  • मणिपुर की 2 लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की.
  • मेघालय में लोकसभा की 2 सीटें हैं. यहां पर वायस ऑफ द पीपुल पार्टी को 1 और कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिली.
  • मिजोरम की 1 लोकसभा सीट पर जेपीएम को जीत मिली है.
  • नगालैंड की 1 सीट कांग्रेस के खाते में गई है.
  • ओडिशा में बीजेपी ने 20 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की.
  • पुडुचेरी में एकमात्र लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की.
  • पंजाब में कांग्रेस ने 7, आप ने 3, शिरोमणि अकाली दल ने 1 और 2 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की.
  • राजस्थान में बीजेपी ने 14, कांग्रेस ने 8, सीपीआई (एम) ने 1, आरएलटीपी ने 1 और Bharat Adivasi Party ने 1 सीट पर जीत दर्ज की.
  • सिक्किम में लोकसभा की 1 सीट और इसपर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जीत दर्ज की.
  • तमिलनाडु में डीएमके ने 22, सीपीआई ने 2, सीपीआई (एम) ने 2, MDMK ने 1, वीसीके ने 1 और कांग्रेस ने 9 सीटों पर दर्ज की.
  • तेलंगाना में बीजेपी ने 8, कांग्रेस ने 8, AIMIM ने 1 सीट पर दर्ज की.
  • त्रिपुरा में लोकसभा की 2 सीटें हैं और सभी पर बीजेपी ने जीत हासिल की.
  • उत्तर प्रदेश की बात करें तो सपा ने 37, बीजेपी ने 33, कांग्रेस ने 6, आरएलडी ने 2, Aazad Samaj Party ने 1 और Apna Dal (Soneylal) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की.
  • उत्तराखंड में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया. उसे सभी 5 सीटों पर जीत मिली है.
  • पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. इसमें से टीएमसी को 29, बीजेपी को 12, कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिली.

HIGHLIGHTS

  • Modi कैबिनेट में JDU से किसे मिलेगी जगह? 
  • JDU को मिल सकते हैं 2 मंत्री पद 
  • शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुटा NDA

Source : News Nation Bureau

Bihar News PM Narendra Modi NDA Government modi cabinet hindi news CM Nitish Kumar JDU PM Narendra Modi News Bihar Hindi News CM Nitish Kumar News RLJD BJP JDU JDU BJP pm narendra modi cabinet Ram Nath Thakur Lallan Singh JDU Ministers
Advertisment
Advertisment