दिवाली के पहले ही बिहार की हवा जहरीली होती जा रही है. बिहार के कई इलाकों में हवा में प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है. वहीं समस्तीपुर जिले की हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है. PM-2.5 का स्तर भी बढ़ रहा है. दीपावली और छठ पर्व पर लोग घरों की सफाई करने में जुटे हैं. घरों से निकलने वाले कचरे को जलाया भी जा रहा है. बरसात के बाद कचरे के सड़ने से वातावरण में धूल कण फैलने के कारण भी वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने का खतरा बना रहता है. बुधवार की सुबह 9:00 बजे जारी AQI बुलेटिन के मुताबिक AQI 180 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा, जबकि मंगलवार दिन के 2:30 बजे जारी AQI बुलेटिन के मुताबिक 147 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था. AQI का स्तर संवेदनशील प्रवृत्ति के लोगों के लिए पूरी तरह अनहेल्दी है. रिपोर्ट के अनुसार समस्तीपुर में रात को AQI का स्तर बढ़ रहा है.
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक दरअसल, एक नंबर होता है जिसके जरिए हवा का गुणवत्ता पता लगाया जाता है. इसके साथ ही भविष्य में होने वाले प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स मतलब AQI को लेकर एक पैमाना तय किया गया है. AQI 100 के नीचे होने पर ही अच्छा माना जाता है. 100 से ऊपर होने पर हवा खराब मानी जाती है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है. इससे सांस संबंधित बीमार लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.
Source : News State Bihar Jharkhand