बिहार में मास्क ना पहनने वाले 34000 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई, वसूला इतना जुर्माना

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले 33,954 व्यक्तियों से अब तक 16 लाख 97 हजार 700 रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
corona in India

बिहार में मास्क ना पहनने वाले 34000 लोगों पर वसूला गया इतना जुर्माना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार एहतियाती कदम भी उठा रही है. इस बीच, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले 33,954 व्यक्तियों से अब तक 16 लाख 97 हजार 700 रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए हैं. बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: जा रही हैं पार्लर तो कोरोना से बचाव के लिए बरते ये जरूरी सावधानियां

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कहा कि शुक्रवार को मास्क नहीं पहनने वाले 5,570 व्यक्तियों से करीब 2.78 लाख की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. उन्होंने बताया कि एक अगस्त से शुक्रवार तक मास्क नहीं पहनने वाले 33,954 व्यक्तियों से 16 लाख 97 हजार 700 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड की ताजा खबरें 9 अगस्त 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं. बिहार में शनिवार को कोरोना के 3,992 नए मरीज मिले हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75,786 हो गई है.

Source : IANS

Bihar News corona-virus COVID-19 news
Advertisment
Advertisment
Advertisment