सीवान जिले में पूरी तरह से पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. बदमाश दिन-दहाड़े लूट जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं और पुलिस हर बार की तरह सिर्फ जांच करने की बात कहती रहती है. ताजा मामले में बदमाशों ने एक बार फिर से जिले की पुलिस को चुनौती देते हुए दिन-दहाड़े 15 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक बाइक एजेंसी के कर्मचारी से हथियारों के बल पर 15 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है.
सबसे बड़ी बाद पूरे वारदात में ये रही कि 15 लाख रुपये लूटने के बाद बदमाशों ने बाइक एजेंसी के कर्मचारी की स्कूटी को भी अपने साथ लेकर चलते बने. जानकारी के मुताबिक, लूट की ये वारदात सिवान के तरवाड़ा मोड़ पर हुई. दिन-दहाड़े हुई लूट की वारदात से स्थानीय व्यवसाइयों में डर का माहौल है. हमेशा की तरह मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. समाचार के प्रेषण तक पुलिस द्वारा मामले में बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. बस पुलिस जांच करने की बात कह रही है.
पटना में भी लूटे 6 लाख
बिहार की राजधानी पटना में भी बदमाशों ने दिन-दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यहां एचपी गैस एजेंसी के कर्मचारी से बदमाशों ने दिन-दहाड़े हथियारों के दम पर 6 लाख रुपए लूट लिए. गैस एजेंसी के कर्मचारी के साथ उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया गया जब वह 6 लाख रुपए अपने साथ लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. लूट की वारदात पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित हाजीगंज मोड़ के पास की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
HIGHLIGHTS
- सीवान और पटना में दिन-दहाड़े लूट की वारदात
- सीवान में बाइक एजेंसी के कर्मचारी से 15 लाख की लूट
- पटना में गैस एजेंसी के कर्मचारी से 6 लाख लूटे
- दोनों ही मामलों में पुलिस खाली हाथ, जांच जारी
Source : News State Bihar Jharkhand