Bihar News: बालू माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, नए तरीके को देख पुलिस वाले भी चौंक गए

अरवल में पुलिस ने बालू माफियाओं पर शिकंजा कसा है. बालू माफियाओं के काले कारनामे को उजागर करते हुए एसडीपीओ राजीव रंजन ने बालू तस्करी के नए तरीके का भंडाफोड़ किया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
arwal news

जानवरों के चारा के नीचे लोड की गई थी बालू.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

अरवल में पुलिस ने बालू माफियाओं पर शिकंजा कसा है. बालू माफियाओं के काले कारनामे को उजागर करते हुए एसडीपीओ राजीव रंजन ने बालू तस्करी के नए तरीके का भंडाफोड़ किया है. अरवल के मेहंदिया में बालू माफिया जानवरों के चारे के नीचे बालू की अवैध तस्करी कर रहे थे, लेकिन एसडीपीओ की मुस्तैदी ने इनकी मंशा पर पानी फेर दिया है. बालू माफिया के इस काले कारनामे के नए तरीके का एसडीपीओ राजीव रंजन ने भंडाफोड़ किया है. बालू माफिया ट्रक पर ऊपर से बोरी में जानवरों का चारे और नीचे अवैध बालू लोड कर तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने जब ट्रक की तालाशी ली तो बालू माफियाओं की इस नए तरीके को देख उनके होश भी फाख्ता हो गए. 

जानवरों के चारा के नीचे लोड किया गया था बालू

फिलहाल ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे इस तस्करी के तार कहां-कहां से जुड़े हैं इसके लिए पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बालू के साथ-साथ बोरे में जानवरों के चारे को भरा जाता है और रात में ट्रक पर बालू लोड कर ऊपर से जानवरों के चारे वाली बोरियां रखी जाती हैं और साइड से सीमेंट का छिड़काव कर तिरपाल से ढक दिया जाता है. ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके. ऐसे रोजाना कई ट्रकों से बालू की तस्करी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-नीतीश को ना तेजस्वी से प्यार, ना वो RJD के समर्थक हैं- प्रशांत किशोर

SDPO ने अवैध बालू लदे ट्रक को पकड़ा

मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजीव रंजन ने बताया कि लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. तलाशी के दौरान पहले भी शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया गया है. इसी के मद्देनजर वाहन की तलाशी ली जा रही थी तो एक ट्रक से ऊपर में जानवरों की चारा बोरियों में भरकर नीचे बालू लोड कर तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली तो बालू की तस्करी का मामला उजागर हुआ. चालक से बालू के चालान मांगे गए तो चालक ने चालान देने से मना कर दिया. पूछताछ में चालक ने गुनाह कबूल किया, जिसके बाद वाहन को जप्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तस्करी का ये खेल मेहंदिया थाना के सोहसा घाट से बिना खाकीधारियों की मदद से संभव नहीं है. अब उम्मीद की जा रही है कि गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर से पूछताछ के बाद बालू तस्करी के असली मास्टरमाइंड भी जल्द ही कानून के शिकंजे में होगा और जिम्मेदार अधिकारी भी इस जांच की आंच में पकड़े जाएंगे.

रिपोर्ट : सुनील कुमार

HIGHLIGHTS

  • अरवल: बालू माफिया पर पुलिस का शिकंजा
  • पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रक को पकड़ा
  • ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • जानवरों के चारा के नीचे लोड की गई थी बालू

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News sand mafia arwal news arwal police
Advertisment
Advertisment
Advertisment