बिहार: पुलिस ने सात अवैध बंदूकों के कारखाने का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान सात छोटी बंदूकों के कारखानों का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
बिहार: पुलिस ने सात अवैध बंदूकों के कारखाने का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

पुलिस ने सात अवैध बंदूकों के कारखाने का भंडाफोड़( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान सात अवैध बंदूकों के कारखानों का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम को पुलिस दल ने मुफस्सिल पुलिस थाने के अंतर्गत जिले के हेरुदियारा इलाके में छापा मार कर बंदूकों के सात अवैध छोटे कारखानों का भंडाफोड़ किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: पुणे के व्यापारी को 11 साल के बेटे सहित कैब चालक ने किया अपहरण, पुलिस रात भर सोती रही!

पुलिस ने हथियार बनाने के विभिन्न उपकरणों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कारखानों से हथियार बनाने की सात बेस मशीनें, एक पिस्तौल, दो अर्धनिर्मित पिस्तौलें, 7.65 मिमी के दो कारतूस, पांच अर्ध निर्मित मैग्जीन और कई उपकरण बरामद किए. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुंगेर निवासी राकेश कुमार, रामानंद महतो, प्रवीण यादव और लखीसराय निवासी मुकेश साहू के रूप में हुई है. 

इसके साथ ही एसपी ने कहा कि मुफस्सिल थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

Bihar Crime news Police Munger illegal weapons illegal weapons factories
Advertisment
Advertisment
Advertisment