Advertisment

हनुमान मंदिर में आरती के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 12 से अधिक लोग घायल

नालंदा जिले में पुलिस की दबंगई देखने को मिली है. जहां एक मंदिर में आरती चल रहा था जिस कारण लोगों की वहां भीड़ जुट गई थी. भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 12 से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
hanuman

हनुमान मंदिर ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

नालंदा जिले में पुलिस की दबंगई देखने को मिली है. जहां एक मंदिर में आरती चल रहा था जिस कारण लोगों की वहां भीड़ जुट गई थी लेकिन इसी दौरान पुलिस की गाड़ी वहां से गुजरी सड़क पर भीड़ होने के कारण उनको जाने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 12 से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है. आक्रोशित लोगों ने 24 घंटे के अंदर सभी पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग की है. 

महावीर मंदिर में चल रही थी महाआरती 

दरअसल नालंदा जिले के मुख्यालय बिहार शरीफ में अंबेर चौराहा स्थित महावीर मंदिर में बजरंग दल, गौरक्षणी एवं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा महाआरती का आयोजन कराया गया था. हालांकि इस महाआरती का आयोजन बिहारशरीफ के करीब-करीब एक दर्जन मंदिरों में हर सप्ताह बारी-बारी से कराया जाता है. इसी कड़ी में महाआरती का आयोजन महावीर मंदिर अंबेर में कराया जा रहा था. जिसे लेकर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी, जिसमें पुरुष एवं महिलाएं भी थी. 

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग 

उसी वक्त विहार थाने की पेट्रोलिंग की गाड़ी इसी स्थल से गुजर रही थी और लोगों को सड़क से हटकर आरती करने की बात पर पुलिसकर्मी और हनुमान भक्तों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद पुलिस वालों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और कई लोग इसमें घायल हो गए.  

आक्रोशित लोगों ने घंटों किया सड़क जाम 

इस कार्रवाई के बाद लोगों का गुस्सा इतना भड़का की चौराहे को जाम कर दिया और जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे के साथ साथ दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की बात करने लगे. इस मामले को बढ़ता देख मौके पर एसडीएम बिहार शरीफ सहित कई थानों के इंस्पेक्टर एवं पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, गुस्साए हनुमान भक्तों ने आसपास की दुकानें को बंद करवा दिया, साथ ही चारों तरफ से जाने वाले सड़क को जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें : Valentine Day पर पत्नी ने पति को दिया धोखा, प्रेमी ने कहा - शादी के पहले से ही वो मेरी थी

24 घंटे के अंदर कार्रवाई की लोगों ने की मांग 

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम को खोला गया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने यह चेतावनी दे दी कि अगर 24 घंटे के अंदर निलंबन की कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे शहर को बंद करवा देंगे. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिषेक पलासिया ने बताया कि लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन को उन्होंने ले लिया है और उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है. उन्होंने कहा कि इस आवेदन को वरीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा और उनके द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. 

HIGHLIGHTS

  • हनुमान मंदिर में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज 
  • भगदड़ में 12 से भी अधिक लोग हो गए घायल 
  • आक्रोशित लोगों ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda News bihar police Nalanda police Nalanda crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment