लखीसराय जिले की पुलिस इन दिनों वसूली भाई बन चुकी है. आलम ये हो गए हैं कि दिन-दहाड़े व खुलेआम रिश्वत लेने का काम चल रहा है. ताजा मामले में बालू से लदे ट्रैक्टर के चालक से पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली किए जाने का वीडियो जमकर वायरल होरहा है. मामला हलसी थाना क्षेत्र के शिवसोना बैरियर का है जहां का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जमुई जिला के मंझवे से हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर की ओर निकलने वाले सड़क में लखीसराय व जमुई जिला की सीमा पर शिवसोना में बालू एवं शराब के अवैध धंधे पर नकेल लगाने को लेकर बैरियर लगाया गया है लेकिन यहां अवैध काम पुलिस द्वारा रिश्वत लेकर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि जमुई के मंझवे की दिशा से आ रहे बालू लदे एक महिन्द्रा ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा पहले रोका जाता है और फिर पुलिस का जवान बीच सड़क पर जाता है और बैरियर के पास जैसे की ट्रैक्टर आता है वैसे ही चालक पैसे निकालकर पुलिसकर्मीों को दे देता है. वीडियो में देखा जा रहा है कि पैसा लेने के बाद जब पुलिसकर्मी सड़क के किनारे खड़े अपने दूसरे साथी के पास आता है और उससे बातचीत करता है. उसके बाद बालू से लदा ट्रैक्टर आगे की तरफ बढ़ जाता है. अवैध बालू के कारोबार व शराब के अवैध धंधे पर लगाम लगाने की बात शीर्ष पुलिस अधिकारी तो करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत क्या है उसका अंदाजा आप लगा चुके होंगे.
मामले को लेकर एसपी ने कहा कि एएसपी रौशन कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जाचोंपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी. एसपी पंकज कुमार ने कहा कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी बालू से लदे ट्रैक्क्टर के चालक से पैसे लेते दिख रहे हैं. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: अजय झा
HIGHLIGHTS
- बालू लदे टॅक्टर के चालक से अवैध वसूली का वीडियो वायरल
- वीडियो हलसी थाना के शिवसोना बैरियर का
- SP ने जांच कर कार्रवाई की बात कही
- अवैध धंधे पर कार्रवाई के लिए लगाया गया बैरियर
Source : News State Bihar Jharkhand