Advertisment

मधेपुरा जिले की पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर को 'पाताल' से ढूंढ निकाला!

पुलिस ने चोर के घर के ठीक सामने 7 फीट जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए ट्रैक्टर को बरामद किया है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
chori tractor

पुलिस ने 7 फीट जमीन के नीचे छिपाए गए ट्रैक्टर को बरामद किया( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

अक्सर फिल्मों में ऐसे डायलॉग अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस की वर्दी पहनकर हीरो बोलता है कि तुम जहां तक भाग सको भाग लो, हम तुम्हें पताल से ढूंढ निकालेंगे लेकिन मधेपुरा जिले की पुलिस ने वाकई में 'पाताल' से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया है. मधेपुरा जिले की पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर को ऐसी जगह से बरामद किया है जहां से ना तो चोर और ना ही हम आप यकीन कर सकते हैं. दरअसल, मधेपुरा थाने में एक शख्स ने अपने ट्रैक्टर और ट्रेलर की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

अक्सर चोरी के मामलों में पुलिस के सामने ये चुनौती रहती है कि चोरी गई चीज की वो बरामदगी करे, लेकिन इस बार पुलिस ने ऐसे तरीके से और ऐसी जगह से बरामदगी की है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. पुलिस ने चोर के घर के ठीक सामने 7 फीट जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए ट्रैक्टर को बरामद किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने, उसे छिपाकर रखने के जुर्म में कुल पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Crime in Sitamarhi: चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, प्रत्याशी के बेटे पर मर्डर का आरोप

मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि 25 दिसंबर को रात्रि में भिरखी के वार्ड नंबर 26 के निवासी संजय कुमार यादव के दरवाजे के सामने खड़े ट्रैक्टर और ट्रेलर की चोरी गो हई थी. मदेपुरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की और जांच के दौरान पता चला कि चोरी किए गए ट्रैक्टर को शंकरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसिया, वार्ड नंबर 02 के निवासी गुड्डु कुमार, पुत्र मोहन कुमार यादव,  पुरूषोतम कुमार पुत्र मोहन कुमार यादव, मोहन कुमार यादव पुत्र स्व. रमेश यादव और सा. बरियाही, वार्ड नं0-11 के विकास कुमार पुत्र शिव कुमार यादव के द्वारा चोरी करने के बाद अपने घर के दरवाजे पर 07 फीट गड्ढा खोदकर छुपाकर रखा हुआ है. 

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, ठेले पर ही मरीज का हुआ चेकउप और वहीं तोड़ दिया दम

जमीन के 7 फीट नीचे ट्रैक्टर के छिपाए जाने की सूचना पर पहले तो पुलिस को भी संदेह हुआ कि ऐसा कोई कैसे कर सकता है? लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना पर विश्वास करते हुए जमीन के अंदर से ट्रैक्टर का इंजन बरामद किया. आरोपियों की निशानदेही पर सुशील कुमार को चोरी किया हुआ ट्रेलर के साथ अरार ओ.पी. क्षेत्र के ग्राम कंटाही वार्ड नंबर 06 से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • 7 फीटे नीचे जमीन में गाड़कर रखा था ट्रैक्टर
  • आरोपियों की निशानदेही पर ट्रेलर भी बरामद

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news Madhepura News Madhepura Crime News Madhepura Police Tractor recovered from under ground
Advertisment
Advertisment
Advertisment