बिहार के पटना स्थित फुलवारी शरीफ में संदिग्ध आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े संदिग्ध लोगों की छापेमारी लगातार सभी जगह चल रही है. इसी कड़ी में दरभंगा पुलिस के वरीय अधिकारी के नेतृत्व में पांचवें नंबर के आरोपी और पीएफआई के बिहार महासचिव सनाउल्लाह के घर सहित तीनों संदिग्ध आतंकी के घरों पर छापेमारी की गई है . इसके बाद PFI के बिहार महासचिव सनाउल्लाह के पिता ने आरोपी बेटे के बारे में जानकारी देते हुए प्रशासन और सरकार को चुनौती दी है.
सनाउल्लाह के पिता समशील अहमद ने कहा कि मेरा बेटा कुछ दिनों से मेरे संपर्क में नहीं है. वो छोटे-मोटे कार्यक्रम करता रहता है. उसने कार्यक्रम के बारे में कहा कि कुछ प्रोग्राम गुप्त रूप से होता था. कुछ खुले रूप से होता है. वह छात्र जीवन से ही पॉपुलर फ्रंट से जुड़ा हुआ है. वहीं उन्होंने आरोप सिद्ध करने की चुनौती भी प्रशासन से लेकर सरकार को दे डाली है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे को हमेशा से गलत रास्ते पर चलने से रोकते रहते थे . इससे पहले भी सनाउल्लाह से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी 3 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है.
वहीं 11 जुलाई को पटना के फुलवारी शरीफ में दो संदिग्ध आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद पटना पुलिस के द्वारा इस मामले में 26 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की गई थी. जिसमें दरभंगा जिले से 3 संदिग्धों के नाम शामिल है. इसमें एक दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली का रहने वाला पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी को पटना पुलिस के इनपुट पर उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से पकड़ लिया हैं. वहीं देश विरोधी गतिविधि में शामिल लोगों के ऊपर पुलिस अपनी दबिश बढ़ाते हुए लगातार छापेमारी में जुटी हुई है.
Source : Gandharv Jha