भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर छात्रा को गोली मारने सहित कई मामलों का उद्भेदन किया. पिछले 8 अगस्त को आरा शहर के एक प्राइवेट स्कूल की नवम क्लास की छात्रा को गोली मार कर घायल करने की घटना का भोजपुर पुलिस ने उद्भेन कर लिया है. एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इस घटना में शामिल नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला निवासी विकास पासवान, रितिक कुमार और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और तीन गोली बरामद किया है.
सेल्फी लेने से मना करने पर मारी गोली
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि 8 अगस्त को नवादा थाना क्षेत्र के बीडी पब्लिक स्कूल के कक्षा 9वीं की छात्रा को गोली मारी गई थी. घटना को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश, नवादा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और डीआईयू के साथ टीम का गठन कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया. इसके बाद गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान कर घटना के 24 घंटे के अंदर ही कांड का खुलासा कर दिया.
पिस्टल और देसी कट्टा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस कांड में शामिल दो आरोपी फरार हैं. जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि छात्रा का एक ब्वॉय फ्रेंड रोज नवादा स्थित चुड़ी गली में खड़ा होकर उसके साथ गलत हरकत करता था. जिस पर मैंने कहा था कि स्कूल के गेट के पास यह सब ठीक नहीं है, लेकिन वह नहीं माना. परिजनों ने खुलकर पुलिस का सहयोग नहीं किया.
छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई
गिरफ्तार आरोपियों में दो दसवीं क्लास के छात्र है, जबकि दो बीए के छात्र है. छात्रों का पूर्व का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. बता दें कि छात्रा 8 अगस्त को स्कूल से घर आ रही थी. उसी क्रम में नवादा थाना क्षेत्र के चूड़ी गली में सिमराव लॉज के पास 3 लड़कों ने छात्रा के साथ जबरदस्ती फोटो खींचने का प्रयास किया. जिसका विरोध छात्रा द्वारा किया गया. जिसके बाद मनचलों ने गोली मार दी. गोली छात्रा के पेट में लगी, जिसके बाद छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया गया.
HIGHLIGHTS
- भोजपुर छात्रा गोलीकांड पर पुलिस का खुलासा
- सेल्फी के चक्कर में चली थी गोली
- पिस्टल और देसी कट्टा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand