छपरा में शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस खुफिया जानकारी पर छापेमारी करने गई थी. पुलिस एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ला रही थी. इसी दौरान उन पर तस्करों ने हमला बोल दिया. अब इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तस्कर पुलिस के साथ बदसलूकी भी कर रहे हैं. हालांकि न्यूज स्टेट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ASI को मारा थप्पड़
मिली जानकारी के अनुसार ये मामला तरैया थाना क्षेत्र का है. होली के दिन पुलिस की टीम शराब तस्कर को पकड़ने के लिए फेन हारा गद्दी गांव में गई थी. वहां पुलिस का सामना कुछ युवकों से हो गया. पहले तो इन युवकों ने पुलिस को गंदी-गंदी गालियां दी और इसके बाद उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. युवकों ने पुलिस वालों को थप्पड़ मारे और डंडे से पीटा. ASI को भी थप्पड़ मारा गया और डंडे से पीटा गया. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की टीम के पास हथियार भी हैं, लेकिन फिर भी वो पिट रहे हैं. कुछ ही देर में गांव वालों ने पुलिस की टीम को गांव से खदेड़ कर बाहर कर दिया.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की टीम वापस से कार्रवाई करने के लिए गांव में पहुंच गई है. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ कोई भी आरोपी नहीं लगा है. मामले की जानकारी देते हुए सभी तरैया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपियों को चिह्नित कर विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- छपरा में पुलिस पर हमले का वीडियो वायरल
- होली के दिन अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी पुलिस
- गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
Source : News State Bihar Jharkhand