बेगूसराय में पुलिस की मौजूदगी में नाबालिग लड़की की शादी करवाने का मामला सामने आया है. बाल विवाह गैर कानूनी है ये बात हर कोई जानता है, लेकिन फिर भी लोग इस तरह के काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिस पुलिस पर नाबालिग लड़की की शादी से बचाने की जिम्मेदारी दी वही पुलिस उलटा शादी में मेहमान बनकर पहुंच गई और अपने संरक्षण में इस गैर कानूनी शादी को पूरा भी करवा दिया. ये सब तो तब हुआ जब खुद SP ने शादी को रोकने का आदेश दिया था. बेगूसराय में एक शादी ने खाकी को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.
पुलिस के संरक्षण में गैर-कानूनी शादी
पुलिस थाने के चक्कर काटने के बाद भी मां की गुहार नहीं सुनी गई और उसकी नाबालिग बेटी की शादी जबरन करा दी गई. शादी करवाने वाला कोई और नहीं बल्कि लड़की के पिता है जिसे पैसों की लालच ने इतना अंधा कर दिया कि उसे अपनी ही बेटी का दर्द नहीं दिख रहा. दरअसल खम्हार गावं के बबलू सिंह पर उसी की पत्नी ने आरोप लगाया है. बबलू पर अपनी नाबालिग बेटी की शादी करवाने का आरोप है. मां का कहना है कि आरोपी पति ने उसके पिता की प्रॉपर्टी के लिए बेटी की शादी की है और इस गैर कानूनी शादी में गांव के मुखिया और दूसरे लोगों ने भी साथ दिया. लड़की के पिता और ग्रामीणों ने मिलकर गलत बर्थ सर्टिफिकेट बनवाकर ये शादी करवाई गई है. महिला ने कई बार शादी रुकवाने के लिए थाने में आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
SP के आदेशों को पुलिस ने ही दिखा दिया ठेंगा
हद तो तब हो गई जब शादी रुकवाने के लिए पहुंची पुलिस शादी में मेहमान बन गई. दरअसल नाबालिग बच्ची के मां की शिकायत पर SP ने शादी रुकवाने के लिए पुलिस भेजी थी, लेकिन पुलिस ने SP के आदेश को ही ठेंगा दिखाते हुए नाबालिग के पिता के साथ मिलकर शादी करवा दी. सोचिए अगर पुलिस खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा दे तो पीड़ित गुहार कहां लगाए. पुलिस की इस करतूत के बाद अब पीड़ित मां नाबालिक बच्ची के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटा रही है. साथ ही बेगूसराय के सदर प्रखंड विकास अधिकारी ने भी कुछ लोगों पर FIR की जानकारी देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बेगूसराय की इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोल कर रख दी है. सोचिए जहां कानून के रखवाले ही अपने संरक्षण में कानून को तोड़ने की आजादी दें वहां कानून व्यवस्था किस हाल में होगी. उस मां की बेबसी का अंदाजा भी नहीं लगा सकते जिसकी नाबालिग बेटी की शादी जबरन करा दी गई है. जरूरत है कि आरोपी पिता के साथ उन तमाम लोगों पर कार्रवाई हो साथ ही उन पुलिस अधिकारियों पर भी एक्शन लिया जाए, जिनकी मौजूदगी में ये शादी कराई गई है.
रिपोर्ट : जीवेश तरुण
HIGHLIGHTS
- पुलिस के संरक्षण में गैर-कानूनी शादी
- कानून के रखवालों के सामने उड़ी कानून की धज्जियां
- मां गुहार लगाती रही... नाबालिग बेटी की शादी हो गई
- SP के आदेशों को पुलिस ने ही दिखा दिया ठेंगा
Source : News State Bihar Jharkhand