Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार (17 अगस्त) को दिल्ली से पटना लौटे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की. मांझी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार इस घटना पर उचित कार्रवाई करने में विफल रही है. उन्होंने कहा, ''घटना हुई है और वहां की सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.''
आपको बता दें कि मांझी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध प्रदर्शन पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, ''प्रदर्शन ममता बनर्जी क्यों कर रही हैं? लॉ एंड ऑर्डर उनके ही हाथ में है, उन्हें खुद अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी. अगर उनके राज में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो वह क्या कर रही हैं? यह तो केवल नकल करने जैसा है.''
यह भी पढ़ें : कोलकाता मामले को लेकर सड़क पर उतरीं 90 साल की महिला, हाथ में कैंडल लेकर मांग रही इंसाफ
दिल्ली में डॉक्टरों के आंदोलन पर मांझी की प्रतिक्रिया
वहीं आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि हाल ही में दिल्ली में डॉक्टरों ने बड़ा आंदोलन किया था, जिसे उन्होंने खुद देखा. उन्होंने कहा, ''अब कोलकाता मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत है, क्योंकि राज्य सरकार इसमें पूरी तरह से असफल होती नजर आ रही है. यदि केंद्र ने दखल नहीं दिया, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.''
ममता बनर्जी ने कोलकाता में निकाला विरोध मार्च
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शुक्रवार को कोलकाता में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग की. ममता ने इस दौरान कहा, ''हम दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हैं, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में ऐसी घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती.'' उन्होंने सीपीएम और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ उन्हीं के इशारे पर की गई थी.
कोलकाता रेप कांड ने देशभर में मचाया आक्रोश
इसके अलावा आपको बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. वह डॉक्टर स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं और अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में कार्यरत थीं. इस घटना के बाद राज्य में भारी तनाव है और डॉक्टरों के संगठन इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले. फिलहाल, इस घटना की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.