Misa Bharti Attack on PM Modi: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के मुद्दे पर राज्य की राजनीति में फिर से गर्मी आ गई है. आरजेडी के नेता इस मांग को लेकर लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं. शुक्रवार, 9 अगस्त को आरजेडी की सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार में आज डबल इंजन की सरकार है, लेकिन इसके बावजूद विशेष राज्य के दर्जे की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार की जनता से झूठे वादे किए थे, जिन्हें अब वह पूरा करने से पीछे हट रहे हैं.
पीएम मोदी पर मीसा भारती का तीखा हमला
आपको बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मीसा भारती ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार जाकर वादा किया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दिया जाएगा, लेकिन आज उन्हें अपनी कही बात याद नहीं है. जो थोड़ी-बहुत मदद बिहार को दी गई है, वह भी पर्याप्त नहीं है. यह मदद तत्काल नहीं मिली और पता नहीं कब पूरी मिलेगी-पांच साल में, दस साल में, या शायद कभी नहीं। बिहार की जनता को स्पष्ट रूप से धोखा दिया गया है.''
विशेष राज्य के दर्जे पर आरजेडी का विरोध
वहीं मीसा भारती ने सरकार की दलीलों पर भी सवाल उठाए. जब उनसे पूछा गया कि सरकार का कहना है कि बिहार विशेष राज्य के मानकों पर खरा नहीं उतरता, तो उन्होंने कहा, ''अगर ऐसा था तो प्रधानमंत्री को बिहार जाकर यह बात नहीं करनी चाहिए थी. प्रधानमंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने झूठे वादे किए. क्या प्रधानमंत्री जी इस सच्चाई को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं?''
#WATCH | On demand for special status for Bihar, RJD MP Misa Bharti says, "At one time, Nitish Kumar was also demanding the same. Today, there is a double-engine govt in Bihar. During his visit to Bihar, the PM had said that a special package would be given to the state. But now… pic.twitter.com/QtTTCUwHt9
— ANI (@ANI) August 9, 2024
संसद भवन के बाहर आरजेडी का प्रदर्शन
आपको बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आरजेडी ने संसद भवन के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के सांसदों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना होगा और पीएम मोदी और नीतीश कुमार को बिहार की जनता को ठगना बंद करना होगा.
आरजेडी नेताओं ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार के विकास में तेजी आएगी और राज्य के पिछड़ेपन को दूर करने में मदद मिलेगी. पार्टी का मानना है कि बिहार के साथ हो रहा यह भेदभाव राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को बाधित कर रहा है.
यह भी पढ़ें: CM योगी ने युवाओं को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस योजना से इतने लोगों को मिलेगा लाभ
नीतीश कुमार की भूमिका पर सवाल
इस बीच, मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''एक समय नीतीश कुमार भी इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन आज वे चुप्पी साधे हुए हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन नीतीश कुमार इस मुद्दे पर मौन क्यों हैं?''
इसके अलावा आपको बता दें कि बिहार में विशेष राज्य के दर्जे की मांग राजनीतिक दलों के लिए एक अहम मुद्दा बन गई है, और आरजेडी ने इसे लेकर अपने विरोध को और भी तेज कर दिया है. पार्टी का कहना है कि जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.