Tejashwi Yadav News: बिहार के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के बीच पुल और पुलियों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कोसी और गंडक समेत कई बरसाती नदियां उफान पर हैं. इन घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया है. शुक्रवार (12 जुलाई) की सुबह तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुल नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की मीनारें गिर रही हैं.
भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजस्वी का हमला
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''बिहार में पुल नहीं, 18 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार की मीनार गिर रही हैं. प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार और खराब शासन के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. विगत 3 हफ्तों में अभी तक सिर्फ 17 ही पुल गिरे हैं. पुलियों के गिरने और धंसने की तो कोई गिनती ही नहीं है.''
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून, पढ़ें अगले तीन दिनों के लिए IMD का ताजा अपडेट
बिहार में पुल नहीं 𝟏𝟖 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे है।
प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 & 𝐖𝐨𝐫𝐬𝐭 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 के मामले में विश्वरिकॉर्ड बनाया है। विगत 𝟑 हफ़्तों में अभी तक सिर्फ़ 𝟏𝟕 ही पुल गिरे है। पुलियों के… pic.twitter.com/Jmc7pRdaxv
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 12, 2024
हाल की घटनाओं का विवरण
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में हाल की घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को सहरसा में पुल गिरा, वहीं सात जुलाई को मोतिहारी, चार जुलाई को सारण, तीन जुलाई को सारण में दो और जगह, तीन जुलाई को महाराजगंज में तीन जगह, 30 जून को किशनगंज, 28 जून को मधुबनी, 27 जून को किशनगंज, 23 जून को मोतिहारी, 22 जून को सीवान और 18 जून को अररिया में पुल गिरा है.
विपक्ष पर दोषारोपण
वहीं तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ''18 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी की कहीं कोई गलती नहीं है, है ना? 18 वर्ष शासन के बाद भी सब दोष विपक्ष का ही है.'' इस बयान के जरिए उन्होंने एनडीए सरकार पर शासन की विफलता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
बिहार की स्थिति पर चिंतन
बिहार में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और इससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस बीच पुल और पुलियों का गिरना राज्य की आधारभूत संरचना की कमजोर स्थिति को दर्शाता है. यह घटनाएं सरकार की निर्माण गुणवत्ता और भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े करती हैं. तेजस्वी यादव ने इसे मुद्दा बनाकर सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में लगातार गिर रहे पुलों पर तेजस्वी ने फिर कसा तंज
- भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजस्वी का हमला
- कहा- 'पुल नहीं, भ्रष्टाचार की मीनार'
Source : News State Bihar Jharkhand