Advertisment

Bihar Politics: लालू - राहुल की मुलाकात के बाद सियासी बवाल, निकाले जा रहे कई राजनीतिक मायने

सुप्रीम कोर्ट का फैसला अपने हक में आने के बाद राहुल गांधी सीधा आरजेडी चीफ लालू यादव से मिलने उनकी पुत्री व सांसद मीसा भारती के आवास पर पहुंचे थे.अब इस मुलाकात को लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
lalu

Lalu Yadav & Rahul Gandhi( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट का फैसला अपने हक में आने के बाद राहुल गांधी सीधा आरजेडी चीफ लालू यादव से मिलने उनकी पुत्री व सांसद मीसा भारती के आवास पर पहुंचे थे. दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की प्लानिंग को लेकर चर्चा हुई. जिसके बाद अब इस मुलाकात को लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. जहां बीजेपी ये कह रही है कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, महागठबंधन का ये कहना है कि जप इस मुलाकात से डर गई है.  

BJP ने क्या कहा 

BJP नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि कल जिस तरीक़े से राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली उससे इंडिया गठबंधन को ताकत मिलेगी, लेकिन कल जिस तरीके से राहुल गांधी और लालू यादव को मुलाकात हुई है. उससे नीतीश कुमार को हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया गया है. जब विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई. उस समय से ही नीतीश कुमार को हाशिये पर ले आया गया. नीतीश कुमार कहीं नहीं दिखे ना तो प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में दिखे  ना कहीं नजर आए तो अब यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार को नए गठबंधन में चाह के भी उनको प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं बनाया गया ना ही संयोजक बनाया गया. अगर छोटी छोटी घटनाओं को जोड़ के देखें तो यह स्पष्ट हो गया कि कल राहुल गांधी का लालू यादव से मिलना नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन से मुक्त करने का एक सफल प्रयास है.

कांग्रेस ने दिया जवाब 

वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का समझ में नहीं आता कि ये लोग क्या कह रहे है क्या कर रहे हैं. जब लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी जी की मुलाक़ात होती है तो क्या दिक्कत है. लालू यादव जी के पास 50 साल का तजुर्बा है. इस वजह से राहुल गांधी से मुलाक़ात हुई है. कांग्रेस अलायंस के पुराने गठबंधन की पार्टी रही है. राष्ट्रीय जनता दल और लालू यादव ऐसे व्यक्ति है जो कभी झुके नहीं और डरे नहीं. उन्होंने तकलीफ़ें झेली है और इस बात को राहुल गांधी समझते हैं. इन तमाम बातों से BJP डर गयी है और इस डर को छुपाने के लिए ये इंडिया गठबंधन में कुछ ग़लत हो रहा है. यह बोलकर वो लोग आगे बढ़ना चाहते है.

JDU ने बताया शिष्टाचार मुलाकात

JDU कोटे से मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाक़ात थी और वैसे भी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव पुराने नेता है और जिस तरीक़े से कल सुप्रीम कोर्ट से  राहुल गांधी को राहत मिली है तो ऐसे भी लोग मुलाक़ात करते हैं. BJP जानबूझकर इस तरीक़े का बात करती है ताकि नीतीश कुमार उनको अपने चरणों में जगह दें.

यह भी पढ़ें : मोदी सरनेम मामले में 'सुप्रीम फैसले' के बाद लालू से राहुल गांधी ने की मुलाकात, जानिए-क्या हुआ दोनों के बीच बात?

RJD ने क्या कहा 

वहीं इन तमाम बातों को लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से बीजेपी के लोग बेचैन हैं. दिन में तारा दिख रहा है. इस वजह से ऐसा बयान दे रहे हैं. नीतीश कुमार कोई ऐरु-ग़ैरू नेता नहीं हैं जो उन्हें साइडलाइन कर दिया जाए व देश के बहुत बड़े नेता है और उन्हें साइडलाइन नहीं करना है. हम लोगों ने कसम खाई है कि BJP को हटाना है और भारत के लोकतंत्र को बचाना है. 

रिपोर्ट - उत्कर्ष कुमार

HIGHLIGHTS

  • नीतीश कुमार को हाशिये पर लाकर कर दिया खड़ा -  तारकेश्वर प्रसाद
  • JDU ने बताया शिष्टाचार मुलाकात
  • इन तमाम बातों से BJP डर गयी है - शकील अहमद खान

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav BJP rahul gandhi RJD JDU Bihar Congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment