सिद्दीकी का विवादित बयान....बिहार में मचा सियासी घमासान, बड़ा सवाल-डर की सियासत में कितना दम?
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि 'मैंने अपने बेटे बेटियों को कह दिया है कि तुम विदेश में पढ़ाई कर रहे हो तो वही नौकरी भी ढूंढ लो और हो सके तो वही की नागरिकता भी ले लो क्योंकि देश में अब माहौल ऐसा नहीं है कि तुम इ
बिहार की राजनीति में अब्दुल बारी सिद्दीकी बड़ा नाम है. वह कभी लोकसभा चुनाव नहीं जीत सके लेकिन सात बार बिहार विधानसभा चुनाव जीता और 80 के दशक से अलग-अलग सरकारों में मंत्री पद संभाला. सिद्दीकी अभी दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक हैं और पिछली महागठबंधन सरकार में बिहार के वित्त मंत्री रहे. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत जय प्रकाश नारायण के सानिध्य में की. कहा जाता है कि वह जेपी के सबसे चहेते शिष्यों में से एक थे लेकिन सिद्दीकी का एक विवादित बयान अब उनके ही गले की फांस बनता नजर आ रहा है. सबसे बड़ी बात ये कि सिद्दीकी अभी भी अपने विवादित बयान पर कायम हैं.
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि 'मैंने अपने बेटे बेटियों को कह दिया है कि तुम विदेश में पढ़ाई कर रहे हो तो वही नौकरी भी ढूंढ लो और हो सके तो वही की नागरिकता भी ले लो क्योंकि देश में अब माहौल ऐसा नहीं है कि तुम इस माहौल को झेल पाओगे'.
अब पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब्दुल बारी सिद्दकी को बिहार ने इतना बड़ा नेता बनाया लेकिन आज उन्हें डर लग रहा है यह बड़े ही शर्म की बात है. भारत माता की मिट्टी ने उनका पालन पोषण किया उनको इतना बड़ा नेता बनाया आज वह मुस्लिम के बड़े नेता हैं लेकिन उनको अगर भारत में डर लग रहा है तो चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि भारत में डरने की जरूरत नहीं है हां यह जरूर है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद माहौल बदला है इसीलिए कई लोगों को डर लग रहा है.